ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के विजेता विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर नहीं होंगे। अपको जानकर दुःख होगा कि पंत कार एक्सीडेंट में घायल घायल हो गए हैं जिसके चलते वह लंबे समय के लिए क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं। और टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट के लिए चुनी गई स्क्वॉड में शामिल नहीं हैं। इस सबके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम इन फैक्टर्स का फायदा उठाना चाहती है। पूर्व महान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने इन दोनो घातक खिलाडियों की गैरमौजूदगी में अपनी बराबरी भारत से करनी चाही है।
गिलक्रिस्ट ने ढूंढ ली टीम इंडिया से बराबरी

पूर्व महान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम
गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया में सेन रेडियो से बात कर रहे थे। बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि कंगारू टीम के कई खिलाड़ी घायल होने के कारण 9 फरवरी से नागपुर में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। इसका क्या असर पड़ सकता है? इसका जवाब देते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा कि, “स्टार्क का नहीं खेल पाना बहुत बड़ा झटका है लेकिन भारतीय टीम में भी तो ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह नहीं है। मुकाबला बराबरी का होगा।”
बता दें कि पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड नहीं खेल सकेंगे। इन दोनों खिलाडियों को इंजरी के कारण टीम से बाहर रखा गया है। यही नहीं ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का भी पहले मुकाबले में प्रर्दशन कर पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। यह परिस्थिति मेहमानों के लिए चिंता जनक है , लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इसका इलाज अपनी टीम की ताकत बढ़ाने की जगह भारतीय टीम की घटी हुई ताकत में ढूंढ ली है
गिलक्रिस्ट भूल गए है पराजय का इतिहास

अपको बता दें कि वर्ष 2020-21 में भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। टीम इंडिया ने चार टेस्ट की इस सीरीज को 2-1 से जीता था। हालांकि दो टेस्ट के बाद विराट कोहली उपलब्ध नहीं थे और अजिंक्य राहणे ने टीम का नेतृत्व किया था। इतना ही नहीं आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी प्रर्दशन नहीं पाए थे। और फॉर्म में चल रहे हनुमा विहारी भी अंतिम मैच खेल नहीं पाए थे। भारतीय टीम में इतने प्लेयर घायल थे कि नेट बॉलर के तौर पर गए तेज गेंदबाज टी नटराजन को अंतिम टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। इस सबके बावजूद कंगारुओं के गढ़ गाबा में हुए इस मैच को टीम इंडिया ने तीन विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से पराजित किया था।