इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च को खेले गए पहले वनडे में इंडियन टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लिया। इस मैच में उनकी गेंद और बल्ला दोनों ही जोरो शोरो से चला। आपको बता दें कि इस मैच में जडेजा ने विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल के साथ शतकीय साझेदारी की। जिसकी वजह से टीम जीत के पायदान पर पहुंच गई। रविंद्र जडेजा को उनके खास प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
जडेजा ने राहुल के साथ हुई साझेदारी को लेकर दिया बड़ा बयान

इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले वनडे में शानदार जीत मिली है। वैसे तो टीम की जीत का श्रेय बहुत से खिलाड़ियों को जाता है लेकिन टीम के हीरो रवींद्र जडेजा बने। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को यह फतह हासिल हुई है। उन्होंने 45 रनों की नाबाद पारी खेली और साथ ही साथ विरोधी टीम दो विकेट भी चटकाए। जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया । ये खिताब हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि,
“मैं 8 महीने बाद वनडे क्रिकेट खेल रहा हूं इसलिए मैं जल्द से जल्द इस प्रारूप में ढ़लने की कोशिश कर रहा था। सौभाग्य से मुझे कुछ विकेट मिले। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैं केएल के साथ साझेदारी करना चाह रहा था। मुझे पता था कि टोटल छोटा था लेकिन फिर भी हमें इसका पीछा करना था। हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे। लाइन और लेंथ टेस्ट क्रिकेट से अलग है। आपको अपनी लंबाई और गति में बदलाव करना होगा।”
जडेजा ने कहा यहां बड़े शॉट्स खेलना आसान नहीं
रविंद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के अलावा केएल राहुल के साथ 108 रन की शतकीय साझेदारी की। उनके साथ हुई इस पार्टनरशिप को लेकर जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बयान दिया कि ,
“मैं अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाह रहा था और मुझे थोड़ा टर्न भी मिल रहा था। मैं आज करीब 70-80 रन की साझेदारी करना चाह रहा था और वही हुआ। बड़े शॉट खेलना आसान नहीं था क्योंकि गेंद स्विंग कर रही थी।”
आपको बता दें कि टॉस हारकर टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में सारे विकेट गंवाकर 189 रन बनाए। जिसके बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम जब मैदान में उतरी तो शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन केएल राहुल (Kl Rahul)की जुझारू फिफ्टी और जडेजा (Ravindra jadeja) की 45 रनों की नाबाद पारी के दम पर इस टीम ने 5 विकेट से एक रोमांचक जीत हासिल की।