महिला टी-20 विश्व कप(Women T20 World Cup) में पाकिस्तान को हराकर भारत(India) ने मजबूत शुरुआत की।150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार खेल दिखाया। साथ ही साथ 7 विकेट से जीत मैच जीत लिया।
इस खेल में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues)और ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों की संयुक्त अर्धशतकीय (Half Century) साझेदारी की बदौलत भारत ने 19 ओवर में जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम(Indian Team) का अगले दौर तक का सफर आसान हो गया है।
जेमिमा रोड्रिग्ज(Jemimah Rodrigues) खेल के दौरान 38 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्ज ने जम कर 8 चौके लगाएं। उन्होंने 6 गेंद शेष रहते हुए एक और चौका लगाकर टीम इंडिया(Indian Team) को जीत दिला दी।
फैन्स ने किया कोहली को याद
जेमिमा की पारी से फैन्स को विराट कोहली(Virat Kohli) के 82 रन की परफेक्ट प्रदर्शन की याद आ गई। विराट के प्रयास की बदौलत भारत ने T20 विश्व कप 2022 के शुरुआती मैच में पाकिस्तान(Pakistan) को मात थी। जेमिमा ने महिला विश्व कप के शुरुआती मैच में विराट कोहली की तरह बल्लेबाजी की।
जेमिमा ने किया विराट की नकल
जेमिमा (Jemimah) भी कोहली (Virat Kohli) की तरह ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी क्रम में प्रवेश लिया और खेल जीतने के बाद ही चली गई। भारत का स्कोर एक विकेट पर 38 रन था। जब जेमिमा ने ग्राउंड (Ground) पर कदम रखा। इसके बाद उन्होंने एक छोर को संभाला और कोहली की तरह ही भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने इस दौरान विराट की मेलबर्न पारी के कई स्ट्रोक्स की भी नकल की।