डीएलएस (DLS) नियम के मुताबिक भारतीय महिला (Indian women Team) टीम ने 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ अपना मैच 5 रन से जीत लिया। आपको याद दिला दें, कि इस जीत के साथ ही भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
इसके बाद आईसीसी (ICC) ने आज 21 फरवरी को अपडेटेड दिया। आईसीसी महिला टी20 (ICC Women’s T20) रैंकिंग जारी किया। जिसका फायदा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष(Richa Ghosh) और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह(Renuka Singh) को मिला।
दोनों खिलाड़ियों ने अब तक की अपनी सर्वोच्च T20 रैंकिंग हासिल की है। दरअसल, भारतीय महिला टीम (Indian women Team) ने अपने सबसे हालिया ग्रुप-बी (Group B) मैच में आयरलैंड को डीएलएस (DLS) पद्धति का इस्तेमाल करते हुए 5 रन से हरा दिया।
वहीं, T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद ऋचा घोष और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह आईसीसी महिला टी20(ICC Women’s T20) रैंकिंग में काफी ऊपर उठ गई हैं। रेणुका सिंह(Renuka Singh) को महिला T20 बॉलिंग रैंकिंग में उनके शानदार प्रदर्शन का काफी फायदा मिला है।
इसके साथ रेणुका पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। उनकी 711 रेटिंग है। बता दें, कि रेणुका ने शानदार गेंदबाजी से आयरलैंड के खिलाफ मैच में दो अहम विकेट भी लिए थे। वहीं, दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) 733 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं।