लखनऊ में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे T20I मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। हालांकि इकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबले को जितना हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के लिए आसान नहीं था। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने सिर्फ 100 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन इस छोटे से टारगेट को पीछा करने में भारतीय टीम को काफी दिक्कतें आईं और आखिरी ओवर में उन्हें जीत मिली।

टीम इंडिया की इस जीत के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या के ऊपर भड़के हुए नजर आए। इसकी उन्होंने बड़ी वजह भी बताई है। बता दें कि दूसरे टी-20 में भारतीय इलेवन में उमरान मलिक को बाहर करके युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया था। लेकिन कप्तान हार्दिक ने उनसे केवल दो ही ओवर करवाए।
इस फैसले को लेकर गौतम गंभीर भड़क गए और कहा कि हार्दिक द्वारा लिया गया यह फैसला उनके समझ से परे था।
गौतम गंभीर ने क्या कहा

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए अंतिम एकादश में एक बड़ा बदलाव करते हुए उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया था। हालांकि, स्पिन अनुकूल सतह पर विकेट प्रदान करने के लिए लाए जाने के बावजूद, चहल ने मैच में केवल 2 ओवर फेंके। जब भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर से कप्तान हार्दिक पंड्या के फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “यह हैरान करने वाला है। मैं इसका जवाब कैसे दे सकता हूं?”

भारत के पूर्व ओपनर गौतम बल्लेबाज गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “ऐसी विकेट पर भी आप अगर नंबर-1 बॉलर युजवेंद्र चहल से दो ही ओवर डलवाएंगे तो कैसे होगा। युजवेंद्र चहल ने मैच में 1 महत्वपूर्ण विकेट लिया, लेकिन उनका पूरा इस्तेमाल ना करना हैरान करने वाला है।
गौतम गंभीर ने कहा कि आप नए बॉलर्स को मौका देना चाहते हो, लेकिन आप चहल को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते थे। शायद वो न्यूजीलैंड को इस स्कोर से भी पहले आउट कर सकते थे।”