15 अगस्त 2020 का दिन कोई भी भारतीय क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल सकता है। स्वतंत्रता दिवस की शाम को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया था। क्रिकेट फैंस उनके इस फैसले से उबर भी नहीं पाए थे कि कुछ समय बाद ही उनके साथ लंबे समय तक खेलने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।

इस बात को अब काफी समय हो गया है लेकिन अभी भी तमाम फैंस इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए देखना चाहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रैना ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर उन्होंने क्यों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। स्पोर्ट्स तक के इंटरव्यू के दौरान जब रैना से यह पूछा गया कि आखिर उन्होंने क्यों धोनी के तुरंत बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया तो उन्होंने इसका हैरान कर देने वाला जवाब दिया।

सुरेश रैना ने दिया बड़ा बयान

अपने रिटायरमेंट की दिन के किस्से को शेयर करते हुए सुरेश रैना ने कहा कि, “मेरी और एमएस धोनी की कहानी एक-सी है, वह गाज़ियाबाद जैसे छोटे शहर से आए और एमएस धोनी भी रांची से आए। सुरेश रैना ने कहा कि मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेला, चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी वह लंबे वक्त तक रहे थे। मैं एमएस धोनी के लिए पहले खेला और फिर देश के लिए खेला, वह एक शानदार लीडर रहे हैं और एक बेहतरीन इंसान भी हैं। उनके साथ मेरा एक स्पेशल कनेक्शन रहा है।

आपको बता दें कि सुरेश रैना ने सिर्फ 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इसके बाद वह धोनी के साथ आईपीएल में खेलते रहे। 2022 के ऑक्‍शन से पहले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने उन्‍हें रिलीज कर दिया। सुरेश रैना ने मेगा नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्‍टर कराया पर उन्‍हें कोई खरीदार नहीं मिला। यहां तक की चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उनके लिए बोली नहीं लगाई। रैना इसके बाद कमेंट्री करते नजर आए। हाल ही में उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया जिसके बाद अब दुनिया की बाकी टी20 लीग्स में हिस्सा लेते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *