Happy Holi 2023: देशभर में होली का त्यौहार मनाया (Holi Celebration) जा रहा है। भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद में हैं, जहां सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर होली खेली । विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सभी होली के रंग में रंगे नजर आए।

https://www.instagram.com/p/CpfNPmxIyYL/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

होली के रंग में रंगे सभी खिलाडी

भारतीय और ऑस्ट्रलियन प्लेयर्स सोमवार को इंदौर से अहमदाबाद पहुंचे थे, जहां 9 मार्च से सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास के बाद टीम के खिलाड़ियों ने होली सेलिब्रेट की। सभी ने एक दूसरे को रंग लगाया, गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी। मैनेजमेंट ने प्लेयर्स के लिए होली के अवसर पर स्पेशल डिश तैयार की। शुभम गिल(Shubham gill) ने होली की विडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पे पोस्ट करते हुऐ अपने फैन्स को होली की शुभकामनाएं दी जिसमें भारतीय टीम ने बस में जमकर होली खेली और रंग बरसे गाने पर लगाए ठुमके।

https://www.instagram.com/reel/CpfKiH4KkuJ/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

भारत-ऑस्ट्रेलिया महत्वपूर्ण चौथा टेस्ट

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला और दूसरा मैच भारत ने जीता, लेकिन तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चारो खाने चित किया। इंदौर में भारत को 9 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के हौसले मजबूत है जबकि भारत के लिए सीरीज का अंतिम टेस्ट जीतना बड़ा महत्वपूर्ण है।

Also read: गली क्रिकेट में मारा सूर्यकुमार यादव ने ‘सुपला शॉट’, फैंस की डिमांड की पूरी, वायरल हुआ

अगर भारत नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होने वाले इस मैच को जीत जाएगी तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करे जाएगी। फिर भारत को किसी अन्य सीरीज पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है.

Also read: RCB vs MI : RCB vs MI : मुंबई इंडियंस ने दोबारा दर्ज की शानदार जीत, मैथ्यूज के अर्धशतक के बदौलत किया ये कारनामा ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *