भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का इंतजार खत्म हो चुका है। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नागपुर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया की फिरकी गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम बेदम नजर आई और पहली पारी में महज 177 रन के स्कोर पर पूरी की पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ढेर हो गई। पहले दिन के खेल में रवींद्र जडेजा ने 5 जबकि आर अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में के पहले दिन भारतीय टीम का बोलबाला रहा। टीम की ओर से शानदार गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी देखने को मिली। लेकिन इसी बीच टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से दो कैच छूट गए। हालांकि, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि विराट कोहली के हाथ से गेंद छटक जाए। कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ ने कोहली के कैच के बारे में बात की।

मार्क वॉ ने क्या कहा

कंगारू टीम हालांकि इससे भी कम स्कोर पर आउट हो सकती थी, अगर विराट कोहली ने स्लिप में स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण कैच नहीं टपकाया होता तो। विराट कोहली पिछले कुछ समय से स्लिप में काफी कैच टपका रहे हैं, जिसके बाद अपने जमाने के शानदार फील्डर मार्क वॉ ने स्लिप फील्डिंग को लेकर विराट को बड़ी नसीहत दी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मार्क वॉ के मुताबिक स्लिप में फील्डिंग करने के दौरान विराट कोहली की पोजीशन ठीक नहीं थी, इसी वजह से उनसे ये कैच ड्रॉप हुआ।

आपको बता दें की वॉ अपने समय के बेस्ट स्लिप फील्डरों में से एक हैं। ऐसे में स्मिथ का कैच मिस होने के बाद उन्होंने कोहली पर निशाना साधा। उन्होंने कमेंट्री के दौरान, “ऐसा लग ही नहीं रहा था कि कोहली उस समय गेम में हैं और उस कैच की उम्मीद कर रहे हैं। उन्हें हर गेंद पर ये उम्मीद करनी चाहिए कि वो (गेंद) उन्हीं के पास आएगी। भारत को इस मुश्किल का हल जल्द ढूंढना होगा क्योंकि कोहली पहले भी ऐसे कैचेज टपकाते रहे हैं। बांग्लादेश सीरीज के दौरान भी अक्षर की गेंद पर वे स्लिप में कैच टपका चुके है।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *