भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन दिनों में ही टेस्ट को खत्म कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाया तो रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने गेंद से कमाल दिखाया। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई।

भारतीय टीम के हाथों पहले टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन एक पारी और 132 रन से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मच चुकी है। जिन दिग्गज एलन बॉर्डर के नाम पर यह सीरीज होती है, वह महान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अपनी टीम से बेहद नाखुश हैं। प्लेयर्स के रवैये से दुखी हैं। 67 साल के बॉर्डर ने खिलाड़ियों को पूरी शिद्दत के साथ ने खेलने के चलते फटकार लगाई है। उन्होंने स्टीव स्मिथ को भी जमकर लताड़ लगाई है।
एलन बॉर्डर ने स्टीव स्मिथ पर साधा निशाना

स्पिनरों को खेल पाने की अक्षमता अपने आप में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई फैन या पूर्व क्रिकेटर को भड़काने के लिए काफी थी। वहीं विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर के पास गुस्सा होने की एक और वजह थी और ये है स्टीव स्मिथ। असल में बॉर्डर इस बात से खफा हैं कि स्टीव स्मिथ किसी गेंद पर चूकने के बाद गेंदबाज को ‘थंब्स अप’ दे रहे थे। दरअसल पहली पारी में रवींद्र जडेजा की एक गेंद पर बीट होने के बाद स्टीव स्मिथ ने तारीफ करते हुए उन्हें थम्स अप दिखाया था।

67 साल के एलन बॉर्डर ने कहा, “जब वो लोग हमें ऑफ स्टंप के बाहर अपनी स्पिन से छका रहे थे तो स्मिथ गेंदबाजों को थम्सअप कर रहा था। यह एकदम बकवास है। उन्हें ऐसी मूर्खता नहीं करनी चाहिए थी। हद है, हम विरोधी गेंदबाजों को उनके बेहतरीन गेंद करने के लिए थम्सअप कर रहे हैं। ये बिल्कुल गलत है। मूर्ख मत बनो। ऑस्ट्रेलिया कड़ी टक्कर देता है, लेकिन हम तो पूरी तरह सरेंडर कर चुके थे। बैगी ग्रींस को सीरीज में वापसी के लिए रणनीति बनाने की जरूरत है।”