भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन दिनों में ही टेस्ट को खत्म कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाया तो रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने गेंद से कमाल दिखाया। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई।

ऑस्ट्रेलिया की मीडिया और कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने इस सीरीज से पहले ही नागपुर की पिच को लेकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था। मेहमान टीम यहां रन बनाने में फेल रही। भारतीय बल्लेबाज तो छोड़िए भारत के टेलेंडर्स ने भी नागपुर की पिच पर जमकर रन बनाए। रोहित शर्मा ने इस पिच पर शतक ठोककर ऑस्ट्रेलिया टीम के मुंह पर ताला जड़ दिया। मैच के बाद हिटमैन ने कुछ ऐसा कहा जिससे कंगारू टीम को जरूर मिर्ची लगी होगी।
कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नागपुर के वीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराने के बाद काफी खुश नजर आए। उन्होंने जीत के बाद कहा कि तीसरे दिन महज एक ही सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सिमटने की उम्मीद निश्चित रूप से नहीं की थी। उन्होंने कहा, “नहीं, मैंने उम्मीद नहीं की थी। हम गेंदबाजी में मुश्किल दिन के लिए तैयार थे। हमने कभी नहीं सोचा था कि वे एक सेशन में सिमट जाएंगे। जैसा कि आपने देखा, पिच धीमी और धीमी होती चली गई। पिच पर कोई उछाल नहीं था। इसलिए मुझे बहुत हैरानी हुई।”

रोहित शर्मा ने आगे कहा, “पिछले कुछ सालों में भारत में जिस तरह की पिचों पर हम खेल रहे हैं, आपको एक एप्लीकेशन के साथ उतरना होता है। रन बनाने के लिए आपको एक प्लान के साथ उतरना जरूरी है। मैं मुंबई में खेलते हुए बड़ा हुआ हूं। वहां ऐसी पिचें हैं जो काफी टर्न लेती है। आपको बैटिंग करते वक्त यहां थोड़ा अपरंपरागत तरीके से खेलना होगा। यहां खेलते वक्त पैरों का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। कुछ अलग करने के लिए बॉलर्स पर प्रेशर बनाना पड़ता है।