Hardik Pandya Statement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (India vs Australia ODI Series 2023) 17 मार्च यानी आज से वनडे सीरीज का आगाज करेगी और पहले वनडे में भारतीय टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है।

इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज भी खेली गई थी और भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) जीती और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में भी जगह बनाई।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को जब से टीम इंडिया में लीडरशिप की भूमिका में रखा गया है। वो बड़ी बेबाकी से अपनी बात रख रहे हैं। हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को पहली बार वनडे में कप्तानी करेंगे।

इस मैच से पहले, हार्दिक पंड्या से पूछा गया कि क्या वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के विकल्प पर विचार करेंगे। इस पर हार्दिक पंड्या ने कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं करना चाहते। हार्दिक पंड्या ने कहा कि उन्होंने टेस्ट टीम में जगह पाने के लिए कुछ किया ही नहीं है और किसी और की जगह लेना उनके लिए सही नहीं होगा।

Also Read: नेपाल में चढ़ा क्रिकेट का बुखार, मैदान में नहीं मिली जगह तो फैंस ने पेड़ पर चढ़कर देखा मैच, देखें वीडियो!

हार्दिक पांड्या ने क्या कहा

Hardik Pandya Statement

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Statement) ने कहा, “मैं WTC Final और आने वाली टेस्ट सीरीज के लिए के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा। मैं वो जगह हासिल करना चाहता हूं। मैंने टेस्ट टीम में जगह पाने के लिए एक फीसदी काम भी नहीं किया है इसलिए किसी और की जगह लेना सही नहीं रहेगा। अगर मुझे वो जगह चाहिए तो मैं मेहनत करूंगा।”

बता दें कि हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी और बल्लेबाजी में तूफानी प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को टेस्ट टीम में उनकी वापसी का इंतजार है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथेम्प्टन में खेला था।

also read: Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कोहली ने अचानक किया बड़ा खुलासा, कैप्टेंसी छोड़ने की बताई वजह

भारतीय टेस्ट टीम में अपनी वापसी को लेकर हार्दिक पांड्या ने कहा, “मैं भारतीय टेस्ट टीम में तब वापसी करूंगा जब मुझे लगेगा कि मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का सही समय आ गया है। अभी, मैं सफेद गेंद के क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने कर रहा हूं, जो महत्वपूर्ण है।”

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *