Harbhajan Singh On Sanju Samson: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 23वें मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। राजस्थान रॉयल्स को इस जीत के हीरो संजू सैमसन (Sanju Samson) रहे।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. संजू ने 32 गेंद पर 60 रन की पारी खेली जिसमें 6 छक्का और 3 चौका शामिल रहा। संजू ने दिग्गज स्पिनर राशिद खान के ओवर में 3 गेंद पर 3 छक्का लगाने का कमाल भी किया। संजू की बल्लेबाजी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो टी-20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज में से एक हैं। वहीं उनकी इस पारी की तारीफ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने की है। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम भी शामिल है।
Also Read: किंग कोहली के घर पर माही को गया पूजा! तस्वीर देख हर कोई कर रहा है सलाम।
Harbhajan Singh ने क्या कहा

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि संजू सैमसन ने जो पारी खेली वो काफी ज्यादा अहम थी। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “ये एक कप्तानी पारी थी। ऐसे खिलाड़ियों के पास दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा साहस होता है। सैमसन एक बहुत ही स्पेशल प्लेयर हैं। शिमरोन हेटमायर से ज्यादा इम्पैक्ट उनका इस गेम में था क्योंकि मैच तो उन्होंने ही बनाया और आखिर में शिमरोन हेटमायर ने इसे फिनिश किया।”

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे कहा, “मुझे तो यह समझ नहीं आता कि आखिर यह खिलाड़ी इंडियन टीम में क्यों नहीं है? हम देखते हैं कि टीम में कई युवा खिलाड़ी आते हैं, बने भी रहते हैं और मैच भी खेलते हैं। संजू सैमसन इतनी तगड़ी स्किल रखता है। छ्क्का मारता है सिंगल लेता है। स्पिन अच्छी खेलता है और तेजी गेंदबाज़ी भी अच्छी खेलता है।, ‘मुझे लगता है कि उनके साथ थोड़ी नाइंसाफी होती है। पर इस पारी के बाद अब उन्हें मौके मिलेंगे। संजू का स्किल लेवल अलग लेवल पर है।”
Also Read: खिलाड़ियों पर नहीं डालते दबाव, जड्डू ने खोला IPL में CSK की सफलता का राज।