GT vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया। डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 45 रन की पारी खेली। ओपनिंग करने उतरे ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उनका विकेट जैसे गिरा वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात के ओपनर ऋद्धिमान साहा को एक दो नहीं बल्कि 4 खिलाड़ियों ने मिलकर आउट किया। बता दें कि राजस्थान राॅयल्स के 4 खिलाड़ी मैच में एक कैच को पकड़ने के चक्कर में आपस में भिड़ भी गए हैं। अक्सर ऐसी टक्कर दो खिलाड़ियों के बीच होती है, जिसमें कभी कैच छूटता है तो कभी कैच हाथ में आ भी जाता है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने सबको पीछे छोड़ दिया और कॉमेडी फिल्म जैसा सीन हो गया। इस विकेट को हासिल करने के बाद इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Also Read: घरेलू टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में भारी-भरकम बढ़ोतरी, Ranji Trophy जीतने वाली टीम होगी मालामाल।
GT vs RR मैच के दौरान यह कैच को देखकर फैंस की छूटी हसी

हुआ यूं कि गुजरात की पारी का पहला ओवर राजस्थान राॅयल्स की ओर ट्रेंट बोल्ट करने आए, और इस ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शाॅट गुजरात के ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा लाॅन्ग ऑफ की ओर खेलना चाहते हैं, लेकिन गेंद हवा में ऊपर की ओर चली जाती है। यह बॉल इतना ऊंचा हवा में गया था और पिच पर ही आकर गिर रहा था, जिसे लपकने के लिए कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और शिमरॉन हेटमायर के अलावा एक और फील्डर लपकने के लिए गेंद पर पहुंच गया।
संजू सैमसन और अन्य दो खिलाड़ियों की बीच टक्कर हुई और बॉल राजस्थान के कप्तान के दस्तानों से टकराते हुए दूसरी ओर छिटक गई। ताल-मेल में कमी होने के कारण तीनों ही खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं और गेंद उछलकर ट्रेंट बोल्ट के पास चली जाती है। हालांकि, इन तीन प्लेयर्स के साइड में खड़े ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) एकदम चौकस नजर आए और उन्होंने हवा में उछली बॉल को फुर्ती के साथ पकडते हुए इस अनोखे कैच को पूरा किया।
Also Read: संजू-हेटमेयर ने दिलाई जीत! गुजरात को पीटकर टॉप पर पहुंची राजस्थान।