लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला मैच एशिया लायंस और इंडिया महाराजा के बीच खेला गया। इस शानदार मैच में एशिया लायंस ने इंडिया महाराजा को 9 रन से मात दे दी।
20 ओवर में एशिया लांयस ने जड़ दिए 165 रन
इस मैच में एशियाई लायंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। जिसमें उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रनजड़ दिए। इसके बाद जवाब में बल्लेबाजी करने आयी इंडिया महाराजा टीम ने इस स्कोर का पीछा करना शुरू किया, और वह 8 विकेट के नुकसान पर केवल 156 रनों के स्कोर तक ही पहुँच सके। और यह मैच एशिया लायंस ने 9 रन से अपनी नाम कर लिया।
आपको बता दें कि एशिया लायंस टीम की कमान शाहिद अफरीदी के हाथ में है। हालांकि इस मैच में एशिया लायंस टीम की शुरूआत अच्छी नहीं थी। टीम के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान केवल 5 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए। इतना ही नहीं उनके बाद असगर अफगान केवल 1 ही रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन ओपनर बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 40 रनों की पारी खेली।
146 के स्ट्राइक से मिस्बाह उल हक ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
इस मुकाबले में एशिया लांयस की टीम से एक बल्लेबाज ने बेहद ही शानदार पारी खेली। उस खिलाड़ी का नाम है मिस्बाह उल हक, जिन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 50 गेंद का सामना करते हुए 146 के स्ट्राइक रेट से 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। Misbah-ul-haq की शानदार पारी के बल पर एशिया लायंस ने 6 विकेट के नुकसान पर 165 का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया।
दूसरी तरफ इंडिया महाराजा की गेंदबाजी की बात करें तो परविन्दर अवाना और स्टुअर्ट बिन्नी ने विरोधी टीम के 2-2 विकेट चटकाए। इसके साथ अशोक डिंडा और इरफ़ान पठान ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Gautam gambhir ने खेली 54 रन की विस्फोटक पारी
जब इंडिया महाराजा की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी है तो उनकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रहीशुरूआत खराब रही। इंडिया महाराजा टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस चले गए, लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे टीम के कैप्टन गौतम गंभीर ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया, उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए ।
वहीं मुरली विजय ने 19 गेंदो का सामना करते हुए 25 रन जड़े, इसके बाद टीम का प्रदर्शन खराब होता चला गया। इसके बाद मोहम्मद कैफ 22 रन और इरफ़ान पठान 19 रन बनाकर आउट हो गए। सुरेश रैना 3 रन और यूसुफ पठान 14 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह इंडिया महाराजा 8 विकेट के नुकसान पर 156 तक पहुंची, और एशिया लायंस यह मैच 9 रन से जीत गई।