भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने लंबे और यादगार करियर के दौरान कई बार फील्ड अंपायर के गलत फैसलों का शिकार हुए हैं और अब ये दुर्भाग्य उनका उत्तराधिकारी कहे जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर आ गिरा है दरअसल दिल्ली में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय फैंस काफी नजर आये। अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) एक बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन उन्हें 44 रन के निजी स्कोर पर विवादास्पद तरीके से एलबीडबल्यू आउट दे दिया।

भारत की पहली पारी के दौरान विराट कोहली के विकेट पर विवाद हो गया। विराट कोहली इसके बाद इतने नाराज हो गए कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में आक्रामक अंदाज में कुछ कहते हुए देखा गया वहीं वो कुर्सी भी पीटते नजर आए। विराट कोहली की इस हरकत को देख पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भड़क गए। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को सबके सामने इस तरह की हरकतें नहीं करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली को आउट देने में अंपायर नितिन मेनन की कोई गलती नहीं है।
Also Read: आउट होने के फैसले से नाखुस दिखे विराट कोहली, सरेआम अंपायर को दे डाली गाली, वायरल हुआ वीडियो!
गौतम गंभीर ने क्या कहा

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ‘विराट कोहली को कोई हक नहीं है कि वो ड्रेसिंग रूम में सबके सामने इस तरह की हरकत करें। अगर ये फैसला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिया होता तो वो ड्रेसिंग रूम में इस तरह से नहीं करते। ऑन फिल्ड अंपायर के लिए ऐसे निर्णय लेना काफी मुश्किल होता है। तकनीक के बावजूद थर्ड अंपायर सही फैसला नहीं ले पाए तो फिर नितिन मेनन को कैसे गलत ठहराया जा सकता है। हर निर्णय में 100 प्रतिशत सही होना बहुत मुश्किल है।’
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathore) का रिएक्शन देखकर बयान दिया। गौतम गंभीर ने कहा, ‘विक्रम राठौड़ को कोई हक नहीं है कि वह बालकनी से इस तरह रिएक्ट करें। आपको एक बल्लेबाजी कोच की तरह इस विकेट को देखना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि अगर ऑस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी के साथ ये होता तो कोई ड्रेसिंग रूम में इस तरह रिएक्शन देता।’