ICC Test Ranking: सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली पहुंच चुकी है। टीम 17 फरवरी को दिल्ली में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इस मैच से पहले उनके साथ एक अजीबोगरीब घटना घटी हैं।
इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की अहम भूमिका रही। दरअसल, आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय टीम (Indian team) के साथ एक बड़ा ‘खेला’ हुआ हैं। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर खिसक गई है।
Also Read: भारतीय T20 टीम से बाहर होंगे रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा के खुलासे ने मचा बवाल!
दोपहर 1.30 बजे ये झटका सभी भारतीय फैंस को लगा। बुधवार, 15 फरवरी को टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग (Test Ranking) में पहले नंबर पर थी, लेकिन शाम तक वह दूसरे नंबर पर आ गई हैं। शाम 7 बजे जब आईसीसी ने रैंकिंग अपडेट की तो भारतीय टीम दूसरे स्थान पर थी।
Also Read: “विराट कोहली झूठे और घमंडी हैं…”, चेतन शर्मा ने किया सनसनीखेज खुलासा!
इस बात से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैन्स हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने हैरानी जताई, तो कुछ भड़क गए। पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। कंगारुओं ने फिर छलांग लगाई हैं।
आईसीसी की वेबसाइट (Website) पर बुधवार दोपहर जब रैंकिंग अपडेट की गई तो टीम इंडिया के 115 रेटिंग अंक थे। उसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के 111 रेटिंग अंक थे। शाम तक यह स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी थी। भारतीय फैंस को इससे बहुत बड़ा झटका लगा हैं।