सेल्फी विवाद (21 फरवरी) को लेकर मंगलवार को भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई। यह जानकारी सपना गिल के वकील (Sapna Gill’s Lawyer) अली काशिफ देशमुख ने दी हैं। इस ख़बर के बाद क्रकेट जगत में तूफ़ान आ गया हैं।

पृथ्वी के अलावा आशीष सुरेंद्र यादव, बृजेश और अन्य के खिलाफ सपना गिल से छेड़छाड़ (Sapna Gill Molested) और अन्य मामलों में आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है। अली काशिफ देशमुख ने बताया कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) सहित अन्य लोगों पर धारा 34, 120बी, 144, 146, 148, 149, 323, 324, 351, 354 और 509 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

आपको बता दें कि सपना गिल को सोमवार को सेल्फी विवाद (Selfie Controversy) मामले में जमानत मिल गई थी। गिल के अलावा तीन अन्य को जमानत मिल गई। गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी लेने को लेकर पिछले हफ्ते मुंबई में विवाद हुआ था।

इसी दौरान सपना गिल (Sapna Gill) की पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से लड़ाई (War) हो गई। उनकी कार को भी निशाना बनाया गया था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने सपना गिल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

हालांकि कोर्ट ने आरोपी को चार दिन की रिमांड (Four Days Remand) पर देने की पुलिस की मांग को खारिज कर दिया। गिल, उनके दोस्त शोभित ठाकुर और दो अन्य, रुद्र सोलंकी और साहिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Custody) में भेज दिया गया हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *