भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ दिल्ली में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया है। टीम के सामने चौथी पारी में 114 रनों का लक्ष्य था। 4 विकेट खोकर रोहित शर्मा की टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने पास बरकरार रखी है। आपको बता दें कि अगले दोनों मैच हारने पर भी ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी क्योंकि टीम ने पिछली बार इसे जीता था।

लेकिन इसी मैच के दौरान एक ऐसी भी घटना देखने को मिली, जिसने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर ली। बता दें कि दिल्ली टेस्ट के दौरान भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और ऑस्ट्रेलिया के मार्क वाॅ (Mark Waugh) के बीच एक तगड़ी बहस देखने को मिली है। दोनों की लड़ाई देख कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) टेंशन में आ गए। दरअसल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वॉ अपनी टीम के घटिया प्रदर्शन के कारण गुस्से में थे।

Also Read: “ऐसी शर्मनाक हार से…” अपने ही टीम पर भड़के पैट कमिंस, बल्लेबाजों को जमकर सुनाई खरी खोटी!

Mark Waugh और Dinesh Karthik के बीच हुई तीखी बहस

मार्क वॉ (Mark Waugh) ऑस्ट्रेलियाई टीम की फील्डिंग से खुश नहीं थे और इसे लेकर कार्तिक के साथ उनकी लम्बी बातचीत हो गई। मार्क वॉ ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग से निराश थे। उन्होंने कहा कि, “आपके पास 100 और कुछ रन बोर्ड पर हैं और पुजारा रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हैरानी हो रही है कि सिली मिडऑफ़ पर फील्डर नहीं है। पुजारा से बैट-पैड के बाद गेंद फील्डर के पास जा सकती है।” इसके बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) चुप नहीं रहने वाले थे। उन्होंने मामले को आगे बढ़ा दिया।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने उनसे आगे सवाल किया, ‘तो क्‍या आप फील्डिंग से नाखुश हैं। रोहित शर्मा के लिए किसी को तैनात नहीं किया है, क्‍या आप इससे सहमत हैं। क्‍या कप्‍तान होकर आप भी ऐसा ही करते?’ इस पर मार्क वॉ ने जवाब दिया, ‘मैं रोहित शर्मा के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, वो बिलकुल अलग खिलाड़ी है डीके। हम निश्चित ही अलग सोच रहे हैं। मगर मैं पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए पूरा ऑफ साइड पैक करना चाहूंगा और ऐसे में उनका विकेट लेने का बड़ा मौका रहेगा।’

इसके अगले ही पल पुजारा ने पॉइंट पर शॉट खेला। जिस पर भारतीय स्टार ने कहा कि अगर पॉइंट ऊपर होता तो गेंद बाउंड्री तक चली जाती। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को जवाब देते हुए मार्क वॉ ने कहा कि अगर पॉइंट ऊपर होता तो गेंद हाथ में होती। दोनों के बीच इस मुद्दे पर लंबी बहस चली। मामला बिगड़ता देख संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) टेंशन में आ गए और उन्होंने मामला शांत करवाने के लिए इस लड़ाई में एंट्री मारी और मामला शांत ही करवाया। वह बोले कि अब मैं बीच में आ रहा हूं और स्कोर बताना चाहूँगा। इसके बाद कार्तिक और वॉ के बीच बातचीत समाप्त हो गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *