WPL 2023:  महिला प्रीमियर लीग 2023 अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इस टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के समाप्त होने में सिर्फ़ कुछ ही मैच बचे हैं। इस लीग स्टेज का 19वां मुकाबला 21 मार्च को नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादेमी में खेला गया। जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस आपस में भिड़े। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी आरसीबी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने जब मुंबई इंडियन की टीम मैदान में उतरी तो उन्होंने 4 विकेट से यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई स्मृति की टीम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9 विकेट के नुकसान पर 126 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। इस दौरान टीम के किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। एलिस पेरी और ऋचा घोष ने सर्वाधिक रन बनाये। इन दोनों ने 29-29 रन की पारी खेली। उनके अलावा स्मृति मंधाना केवल 24 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गईं, जबकि हेदर नाइट और कणिका आहूजा ने 12-12 रन बनाए।

श्रेयका पाटिल और सोभना आशा ने सिर्फ़ 4-4 रन बनाए। मेगन और दिशा केवल 2-2 रन बटोर पाई। मुंबई इंडियंस की टीम से इस्सी वोंग और नेट सीवर ब्रंट ने विरोधी टीम के दो-दो विकेट चटकाए। साइका इशाक ने एक विकेट अपने नाम किया। इनके अलावा अमेलिया कर तीन विकेट हासिल करके सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं।

4 विकेट से मुंबई इंडियंस ने हासिल की फतह

जब मुंबई इंडियंस की टीम रॉयल चैलेंजर्स द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने मैदान में उतरी तो टीम की शुरुआत ही काफ़ी अच्छी रही। टीम की सलामी जोड़ी हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया के बीच पहले विकेट के लिए 53 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। जिसमें से 30 रन भाटिया के नाम हुए। हालांकि हेली 24 रनों की पारी खेलकर आउट हो गईं।

आपको बता दें कि नेट सीवर ब्रंट ने 13 रनो का योगदान दिया, जबकि टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर केवल 2 रन ही बना पाईं। पूजा वस्त्रकार ने 19 और अमेलिया कर ने 31 रनो का योगदान दिया।  बैंगलोर के लिए मेगन शुट्ट, श्रेयंका पाटिल, एलिस पेरी, शोभना आशा और कणिका आहूजा ने एक-एक विकेट चटकाया।

जीतकर भी हरमन की टीम को हुआ बहुत बड़ा नुकसान

आपको बता दें कि इस मैच में मिली हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए WPL 2023 के पहले सीजन का सफर खत्म हो गया है। लेकिन जाते-जाते इस टीम ने मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका दे दिया है। हुआ यूं कि आरसीबी के द्वारा निर्धारित 126 रन के लक्ष्य को 11.2 ओवर में चेज कर मुंबई के पास फाइनल का सीधा टिकट हासिल करने का सुनहरा मौका था। जिसके बाद उन्हें उम्मीद करनी थी कि दिल्ली के खिलाफ शाम को मुकाबला जीत जाए। या फिर दिल्ली की जीत का मार्जिन 40 से अधिक का रहे।

लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं , ऐसे में 16.3 ओवर में जीतकर अब मुंबई को आस लगानी होगी कि या तो यूपी जीत दर्ज करे या फिर दिल्ली की जीत का मार्जिन 1 रन का रहे। जो की किसी भी सूरत में संभावना के दायरे से बाहर है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *