इंडियन क्रिकेट लीग (IPL) विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। इस लीग में पूरी दुनिया के खिलाड़ी शामिल होते हैं। अभी तक IPL के 15 सीजन खेले जा चुके हैं। अब 2023 में इसका 16वां सीजन खेला जाएगा।
इस समय पाकिस्तान में पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) का 8वां सीजन खेला जा रहा है। जिसमें 6 टीमें भाग ले रहीं हैं। इस बार PSL में काफी रोमांचक मैच हो रहे हैं । परसों ऐसा ही एक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ने PSL की इतनी तारीफ़ करी, कि
IPL को ही कमतर बता दिया।
डेल स्टेन ने शाहीन अफरीदी की जमकर की तारीफ
इस समय पाकिस्तान में PSL का 8वां सीजन खेला जा रहा है। आपको बता दें कि 26 फरवरी को टीम लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) का नेतृत्व कर रहे शाहीन अफरीदी और टीम पेशावर जलमी (Peshawar Zalmi) के कैप्टन बाबर आजम (Babar Azam) के बीच घमासान मुकाबला हुआ। जिसमें शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी की जितनी तारीफ़ की जाय कम है। इनके शानदार प्रदर्शन के चलते लाहौर की टीम ने 40 रनों से यह मैच जीत लिया।
इस मैच में शाहीन अफरीदी ने विरोधी टीम के 5 खिलाड़ियों को वापस पवेलियन की रास्ता दिखाई थी। इनके द्वारा लिए गए दो विकेट बेहद ही कमाल के थे। दरअसल अफरीदी ने पेशावर की ओपनिंग जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद हारिस दोनों को अपनी तगड़ी स्विंग गेंदबाजी से आउट किया था।
शाहीन अफरीदी के इस प्रदर्शन पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेल स्टेन (Dale Steyn) जो कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद बाद के बोलिंग कोच भी हैं, उन्होंने ट्विटर पर शाहीन अफरीदी की बोलिंग को लेकर एक ट्वीट करते हुए कहा है,“कमाल की है शाहीन की कलाई!उनके पास जो बेंड और फ्लिक है वह बहुत खास है और एक ऐसा क्षेत्र जहां कई युवा तेज गेंदबाज अपनी अतिरिक्त गति की तलाश कर सकते हैं जिसकी उन्हें तलाश है।”
इसके बाद युवा गेंदबजों को सलाह देते हुए उन्होंने आगे लिखा है,“कुछ अभ्यासों को आजमाया जा सकता है, लेकिन यदि आपकी आयु 25 वर्ष से अधिक है, तो मुझे खेद है, लेकिन इसमें पहले ही बहुत देर हो सकती है। अभी भी एक कोशिश के काबिल है।”
IPL से ज्यादा PSL की करी तारीफ
आपको बता दें कि साल 2011 में डेल स्टेन PSL का हिस्सा थे। वह क्वेटा गलेडियटर्स की टीम से खेले थे हालांकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 11 मुकाबलों में 8 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया था कि एक खिलाड़ी प्लेयर के तौर पर देखा जाय तो PSL, IPL की तुलना में ज़्यादा अच्छा है। उनके इस बयान पर इंडिया में काफ़ी विवाद हुआ था। जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर लोगो से माफी भी मांगी थी।