Dwaine Pretorius and Ruturaj Gaikwad Catch Video: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) चेन्नई की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 27 गेंदों पर 61 रन ठोके। चेन्नई की गेंदबाजी और फील्डिंग भी कमाल की रही। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 3 विकेट लिए। इस दौरान चेन्नई के फील्डर्स ने कुछ लाजवाब कैच भी लपके। कल के इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से लाजवाब फील्डिंग देखने को मिली।

कल के मैच में रवींद्र जडेजा ने गोली की रफ्तार से आती गेंद को कैच में तब्दील करते हुए हर किसी को हैरान किया। वहीं, बाउंड्री लाइन पर ड्वेन प्रिटोरियस और रुतुराज गायकवाड़ की जुगलबंदी ने बेहद मुश्किल कैच को आसान बना दिया। इनमें से ट्रिस्टन स्टब्स के कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस कैच में कहने को तो ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने लपका, मगर स्टब्स को 5 रन पर पवेलियन भेजने में सबसे बड़ा हाथ ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) का भी रहाा।
Ruturaj Gaikwad और Dwaine Pretorius ने मिलकर लपका कैच

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने हवा में शॉट खेला, गेंद तकरीबन बाउंड्री के पास ही थी लेकिन ड्वेन प्रीटोरियस (Dwaine Pretorius Catch) लॉन्ग ऑफ से भागते हुए साइट स्क्रीन की ओर गए। उन्होंने कैच लिया, लेकिन बैलेंस बिगड़ने के चलते वह बाउंड्री के बाहर गिरने जा रहे थे। लेकिन उन्होंने बाउंड्री पार जाने से पहले ही बॉल हवा में उछाल दिया, वहीं लॉन्ग ऑन से भाग कर ऋतुराज गायकवाड ने बॉल को पकड़ लिया। इस तरह स्टब्स को 5 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
Also Read: जड्डू का हाथ हैं मकड़ी का जाला! ऐसा कैच आज तक नहीं देखा होगा।
इस हैरतअंगेज कैच को देखकर स्टब्स समेत मैदान पर मौजुद बाकी खिलाड़ियों को भी यकीन नहीं हुआ। बहरहाल, सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बोर्ड पर लगा पाई। वहीं 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट और 11 गेंद रहते टारगेट चेज कर लिया। सीएसके के इस चेज में अजिंक्य रहाणे और रुतुराज गायकवाड़ ने अहम भूमिका निभाई।
Also Read: WTC से पहले चेतेश्वर पुजारा किया धमाल! बतौर कप्तान रचा इतिहास।