टीम इंडिया के 37 साल के एक खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मंगलवार 21 फरवरी को डीवाई पाटिल टी-20 कप 2023 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। आरबीआई के खिलाफ मुकाबले में डीवाई पाटिल ग्रुप बी के लिए खेलते हुए कार्तिक ने 197.37 की स्ट्राईक रेट से 38 गेंदों में नाबाद 75 रन की पारी खेली है।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के भी लगाए। वह 4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्होंने अपनी टीम को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 186 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी आरबीआई की टीम सात विकेट के नुसान पर 161 पर ही बना पाई। मुंबई के डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय के मैदान में खेले गए दिनेश कार्तिक की इस पारी से आरसीबी खेमे को काफी राहत मिली होगी।
दिनेश कार्तिक के पारी से RCB हुआ खुश!

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) कमेंट्री कर रहे हैं, लेकिन तीसरा टेस्ट शुरू होने में काफी समय बचा होने के कारण उन्हें मैच खेलने का मौका मिला। 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल की तैयारियों के लिए उनकी यह पारी अहम है। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम का हिस्सा है। जाहिर सी बात है कि आरसीबी का टीम मैनेजमेंट कार्तिक की इस पारी से बेहद खुश होगा।
2022 में चमके थे Dinesh Karthik

आपको बता दें की 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2022 में उन्होंने कुल 16 मुकाबले खेले थे। जिसमें उन्होंने 330 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक 183.33 का रहा था। जो की अपने आप में यह बेहद शानदार है। वह ओवरऑल 373 टी20 मुकाबलों में 27.54 के औसत और 135.30 की स्ट्राइक रेट से 6941 रन बना चुके हैं।