भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का इंतजार खत्म हो चुका है। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नागपुर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया की फिरकी गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की बेदम नजर आई और पहली पारी में महज 177 रन के स्कोर पर पूरी की पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ढेर हो गई। रवींद्र जडेजा ने 5 जबकि आर अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए।

यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां फाइव विकेट हॉल (पारी में पांच विकेट) रहा। रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 22 ओवर गेंदबाजी की और अपनी फिरकी में कंगारू बल्लेबाजों को उलझाए रखा। हालांकि, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट या यूं कहें सीरीज के पहले दिन ही बड़ा विवाद सामने आ रहा है। रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी से डरकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची है। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
रवींद्र जडेजा पर लगा गंभीर आरोप

रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया, पूर्व कप्तान टिम पेन और माइकल वॉन ने सवाल उठा दिए हैं। दरअसल, फॉक्स क्रिकेट ने जडेजा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मोहम्मद सिराज से बातचीत कर उनके हाथ से कुछ लेते हैं फिर बॉल पर उंगुलियां फेरने लगते हैं। अब तक ये तो कंफर्म नहीं हुआ है कि वे बॉल के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, मिट्टी हटा रहे हैं या फिर दुखती उंगलियों पर मलहम लगा रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और विदेशी क्रिकेटर टेंपरिंग का मुद्दा उठाने लग गए हैं।
ये तो स्पष्ट नहीं है कि रविन्द्र जडेजा ने अपनी उंगलियों में क्या लगाया था। लेकिन विवादित ओवर की फुटेज देखने से ये पता चलता है कि जडेजा ने अपनी उंगलियों को राहत देने के लिए शायद कोई ऑइंटमेंट (मरहम) लगया था। वैसे माइकल वॉन और टिम पेन के कमेंट से पता चलता है कि विदेशी खिलाड़ियों एवं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को जडेजा की कामयाबी रास नहीं आ रही है और उन्होंने भारतीय क्रिकेटर पर एक तरह से बॉल-टेम्परिंग का आरोप मढ़ने की कोशिश की है।