IND W vs WI W T20 World Cup : पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला जीतने के बाद बुधवार को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जीत दर्ज की। यह मैच न्यूलैंड्स के केपटाउन में खेला गया। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।
विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।भारत की 6 विकेट से जीत बुधवार को टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा ग्रुप मैच जीता। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को केप टाउन में खेले गए मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए थे। स्टेफनी टेलर ने 40 गेंदों में 42 रन और शेमेन कैंपबेल ने 36 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।
IND vs WI W T20 : “दीप्ति का डबल स्ट्राइक”
इससे पहले भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। तीन विकेट लेते ही वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। इस मामले में उन्होंने पूनम यादव (98 विकेट) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा दीप्ति ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट भी पूरे कर लिए। पुरुष और महिला दोनों को मिलाकर वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाली पहली भारतीय हैं।
भारत के पुरुष क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है। वहीं, महिलाओं में दीप्ति 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाली नौवीं गेंदबाज हैं। दीप्ति ने अब तक भारत के लिए 89 टी20 मैचों में 100 विकेट झटके हैं।
भारत की शानदार जीत
119 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक वक्त 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स पवेलियन लौट चुकी थीं। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने भारतीय पारी को संभाला।
India gets their second win of the tournament and they chase the total down quite comfortably and win by 6 wickets against West Indies.#India #WestIndies #INDvWI #WomensT20WorldCup #CricTracker pic.twitter.com/PzcTcOc9wT
— CricTracker (@Cricketracker) February 15, 2023
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। हरमनप्रीत 42 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ऋचा ने देविका वैद्य के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने विनिंग शॉट (चौका) लगाया। ऋचा 32 गेंदों में पांच चौके की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहीं।
Also read :भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को चटाई धूल! लगातार दूसरी जीत से देश की शेरनियों ने मचाया धमाल।
Leave a comment