डेविड वार्नर चोट (David Warner Injury) के कारण भारत के खिलाफ दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) को लिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 10वें ओवर में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंद वॉर्नर के हेलमेट पर लगी।
उनकी गेंद पहले वॉर्नर की कोहनी (Elbow) पर लगी थी। वॉर्नर ने हालांकि चोट के बावजूद खेलना जारी रखा। इसके बाद उन्हें शमी ने उन्हें 15 रन बनाकर आउट किया। दूसरी ओर जब ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाजी करने पहुंची तो वॉर्नर मैदान पर नहीं आए।
Also Read: IND vs AUS: कंगारुओं ने फिर लगाया भारतीय टीम पर आरोप! पिच को लेकर फिर शुरू हुआ विवाद।
वार्नर पूरी तरह से फिट नहीं हैं और शाम के टेस्ट के बाद मैच से बाहर हो गए हैं। नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) की दोनों पारियों में नाकाम रहने के बाद वॉर्नर की मुश्किलें खत्म नहीं होंगी। भारत में 21.78 का औसत रखने वाले वॉर्नर के लिए इस टेस्ट सीरीज में वापसी करना मुश्किल होगा। वहीं, आगामी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाना उनके लिए मुश्किल होगा।
मैट रेनशॉ भी नागपुर टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहे थे, लेकिन वॉर्नर के चोटिल होने से अब उनके पास टीम में अपनी जगह पक्की करने का दूसरा मौका है। रेनशॉ को दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह ट्रेविस हेड (Travis Head) को ले लिया गया हैं।
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता (Australian Selector) टोनी डोडेमाइड ने कहा कि मैट रेनशॉ बेहद खास खिलाड़ी हैं जो टीम की योजना का अहम हिस्सा हैं। नागपुर में उनके खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें रिहा नहीं किया गया था। 2016 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाले रेनशॉ (Renshaw) अब मध्य क्रम में हैं।