दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने पिछले 15 से 20 सालो में टीम इंडिया को बहुत सारे जांबाज खिलाड़ी दिए हैं दिए हैं। जिनमें ना तो प्रतिभा की कमी है और ना ही जज्बे की। इन जांबाज खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली , इशांत शर्मा , वीरेन्द्र सहवाग , गौतम गंभीर के अलावा और भी 10-15 खिलाडी का नाम शामिल है ।

इन शानदार खिलाड़ियों के लिस्ट में नीतीश राणा का नाम भी शामिल है। जिन्होंने अभी तक अंतराष्ट्रीय स्तर पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन अगर बात आईपीएल एवं घरेलू क्रिकेट की करें तो नीतीश एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है।

आपको बताते चलें कि आईपीएल के शुरुआती सीजन में वह फेल हो गए थे, लेकिन उन्होंने आईपीएल के पिछले 2 सीजन मे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इतना अच्छा प्रदर्शन किया है , कि फैंस उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते हैं। इस खिलाड़ी ने अपने घातक प्रदर्शन के दम पर इंडियन टीम में अपना एक अहम मुकाम बना लिया था, लेकिन उन्हें भारतीय टीम में उतना मौका अभी तक नही मिल पाया है ।

नीतीश राणा ने पिछले 3-4 वर्षो में बेहद कठिन परिश्रम करके अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है। यही कारण है कि वो इस समय वह भारत के घरेलू क्रिकेट के टॉप बल्लेबाजों में से एक है । नीतीश के बल्ले के ज़ोर को देखकर उन्हें पिछले साल हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक मोटी रकम अदा करके अपनी टीम में शामिल किया था।

नीतीश राणा का जन्म वर्ष 1993 में दिल्ली में हुआ था । नीतीश राणा का पालन पोषण भी राजधानी दिल्ली में ही हुआ था। नीतीश एक पढ़ी-लिखी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। उनके पिता कॉलेज में गणित के प्रोफेसर है वहीं उनकी माता हाउसवाइफ है। नीतीश राणा को बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था। वह 2015 में पहली बार दिल्ली के तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे । यही नहीं इसी वर्ष उन्हे आईपीएल में भी प्रदर्शन करने का मौका मिला था ।

अगर नीतीश के वैवाहिक जीवन की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में अपनी गर्लफ्रेंड सच्ची मारवाह से शादी रचाई थी। इनकी पत्नी की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए कम है। वह बेपनाह खूबसूरत और वो पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर है । इस समय यह दोनो एक साथ दिल्ली में अपने आलीशान घर में रहते है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *