IND vs AUS Test match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। दो दिन में दो बार ऑलआउट हो चुके भारतीय बालेबाजों ने कंगारुओं के सामने महज 76 रन का लक्ष्य रखा था। दूसरे दिन एक छोर से विकेट गिरते रहे तो दूसरा एंड चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) संभाले रहे थे।

अगर पुजारा 142 गेंद में 59 रन नहीं बना पाते तो भारत 163 रन तक भी नहीं पहुंच पाता। स्पिनरों के खिलाफ अपने डिफेंस पर भरोसा किया और आगे बढ़कर और बैकफुट पर भी कुछ अच्छे शॉट खेले।हालांकि, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Puajara) डटकर बल्लेबाजी और सबसे अधिक 59 रन बनाए।

Cheteshwar Puajara IND vs AUS Test match

पुजारा की बल्लेबाजी के दौरान एक लम्हा ऐसा आया जब ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नाखुश दिखे। शायद वह भारतीय बल्लेबाजी के इस रवैये से नाखुश थे। चेतेश्वर पुजारा और अक्षर पटेल क्रीज पर थे और रन गति काफी धीमी थी।

Also read: IND vs AUS: मुकाबले के दौरान हुई धक्का-मुक्की? बीच मैदान पर जडेजा और स्मिथ में हुई जबरदस्त भिड़ंत

दूसरी पारी में टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। लेकिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने मुश्किल हालातों में 59 रन बनाए। लेकिन फिर भी रोहित को उनकी एक बात पर गुस्सा आ गया।

रोहित शर्मा के हुकुम का चेतेश्वर पुजारा ने किया पालन

Cheteshwar Puajara IND vs AUS Test match

दरअसल टीम इंडिया के एक साइड से लगातार विकेट गिर रहे थे। लेकिन पुजारा ने दूसरा छोर संभाला हुआ था। हालांकि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ज्यादा ध्यान अपना विकेट बचाने पर लगा रहे थे और वो रन बनाने की कोशिश कम करते हुए नजर आए।

इसी बात पर रोहित काफी नाराज हो गए और ड्रेसिंग रूम में उनका मुंह उतरा हुआ दिखा।भारत की दूसरी पारी के 52वें ओवर के आसपास कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन (Ishan Kishan) के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए। उनके इशारों से ऐसा लग रहा था कि जैसे वो चाहते थे कि पुजारा और अक्षर पटेल केवल डिफेंड करने के बजाय शॉट भी खेलें।

इसके बाद किशन कप्तान का मैसेज लेकर पुजारा के पास गए और 55वें ओवर में पुजारा ने अपना गियर बदलते हुए नाथन लायन की गेंद पर एक छक्का जड़ा। यह देखकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुश हो गए और ड्रेसिंग रूम में एक बड़ी सी मुस्कान बिखेरते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

also read: लाबुशेन को लाइव मैच में लिपस्टिक लगाते देख शर्म से पानी हुए अंपायर, वायरल हुआ कंगारू खिलाड़ी का VIDEO

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *