भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 17-21 फरवरी तक दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया अगर दिल्ली में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच भी जीत लेती है, तो फिर उसे टेस्ट सीरीज में हराना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुमकिन नहीं होगा। आपको बता दें की दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन से नहीं बल्कि एक खिलाड़ी से सबसे बड़ा खतरा होगा।

ये खतरनाक बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि भारत के स्टार टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वह मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ते हुए दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है वो खास क्लब और पुजारा के नाम कौन सा रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है।

चेतेश्वर पुजारा के नाम होगा ये अनोखा रिकॉर्ड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जाना है। दूसरा मैच दिल्ली में 17 फरवरी से है। प्लेइंग 11 में चेतेश्वर पुजारा की जगह पक्की है। चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक अपने करियर में 99 टेस्ट मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच उनका 100वां टेस्ट मुकाबला होगा. दूसरे टेस्ट मैच में उतरते ही वह टेस्ट मैचों का शतक पूरा कर लेंगे। पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी बनेंगे। इसी के साथ वह दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए 200 टेस्ट खेले हैं। फिर राहुल द्रविड़ ने 163 टेस्ट खेले। तीसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण का नाम है, जिन्होंने 134 और अनिल कुंबले 132 टेस्ट मैच खेले हैं इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर कपिल देव का नाम है, जिन्होंने टीम के लिए कुल 131 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। अब पुराजा 100 वां मैच खेलते हुए इन दिग्गजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। ऐसा करने वाले वह 13वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *