क्रिकेट जगत के लिए मंगलवार का दिन काफी चौंकाने वाला रहा। बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का एक चैनल द्वारा किया गया स्टिंग ऑपरेशन पूरी दुनिया में वायरल हो गया। चेतन उस स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में साफतौर पर टीम चयन के मसलों पर बातचीत करते हुए नजर आए। वहीं उन्होंने विराट कोहली और पूर्व बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के बीच हुए विवाद पर भी बड़े खुलासे किए थे। हालांकि स्टिंग ऑपरेशन विवाद में फंसने के बाद बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने आज इस्तीफा दे दिया है, जिसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने स्वीकार कर लिया।

चेतन शर्मा ने दिया इस्तीफा

स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद बोर्ड पर चेतन शर्मा को हटाने का भारी दबाव था, इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में हार के लिए कसूरवार ठहराते हुए पूरी सिलेक्शन कमिटी को ही भंग कर दिया गया था, लेकिन चेतन शर्मा को बोर्ड ने लगातार दूसरा कार्यकाल दिया था। चेतन शर्मा ने जी न्यूज द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर आक्षेप लगाते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कथित तौर पर कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ बातचीत का भी खुलासा किया था।

चेतन शर्मा ने आरोप लगाया के खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को झूठा बताया था। इसके बाद से ही उन पर इस्तीफा देना का दबाव था। आपको बता दें की चेतन शर्मा 7 जनवरी 2023 को ही दोबारा बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर बने थे. यह उनका दूसरा कार्यकाल था, लेकिन इस बार 40 दिन में ही उनका यह कार्यकाल खत्म हो गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *