IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलियाके बीच चार मुकाबलों की टेस्ट शिरीष का आगाज़ होने वाला है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आपको बता दें कि टीम इंडिया के दो घातक गेंदबाजों ने शुरू के 2 ओवर में ही कंगारू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ा दी हैं।
टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli ) मैदान में टीम को लीड करते दिखाई दिए। किंग कोहली ने पहले ख़ुद पिच की परिस्थियों को अच्छे से जाना और फिर कप्तान रोहित शर्मा को इसके बारे में समझाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Kohli ने Rohit को दी सलाह

IND vs AUS के बीच पहले टेस्ट मैच में घमासान युद्ध चल रहा है। टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को महज 1-1 रन बनाकर ही पविलियन वापस भेज दिया है। अपको बता दें कि मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्लू आउट किया, जबकि मोहम्मद शमी ने वॉर्नर को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया। यह कंगारू टीम के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।
लेकिन, स्मिथ और लाबुशेन की खूंटागाड़ बल्लेबाजी को देख रोहित शर्मा को पूर्व कप्तान विराट कोहली की मदद की मदद की ज़रूरत पड़ गई। दरअसल, 4 ओवर निकल जाने के बाद कैप्टन रोहित पूर्व कैप्टन कोहली से सलाह लेते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोहली अपने टेस्ट क्रिकेट की कैप्टेंसी के अनुभव को रोहित के साथ शेयर करते नजर आ रहे हैं।
टीम इंडिया के ताबड़तोड़ गेंदबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस गंवाकर पहले गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर तो लिया, उनका यह फैसला काफी हद तक फेल होता नजर आ रहा है। टीम इंडिया के दो शानदार गेंदबाजों (मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज) ने कंगारू टीम की बल्लेबाजी क्रम की महज 2 ओवर में धज्जियां उड़ा कर रख दी हैं।
कंगारू टीम ने दूसरे ओवर में ही महज़ 2 रन बनाकर, 2 विकेट का नुकसान झेला है। हालांकि, क्रीज पर आईसीसी की टेस्ट रैकिंग के पहले और दूसरे पायदान के बल्लेबाज मार्नस लाबुशने और स्टीव स्मिथ जमे हुए हैं। इस सबके बीच मैदान में विराट कोहली ( Virat Kohli) और रोहित शर्मा की अच्छी कैमेस्ट्री नज़र आ रही है।