रविवार को क्रिकेट मैदान से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई. गुजरात में एक गेंदबाज की हार्टअटैक (Heart attack) आने से मौत हो गई. यह घटना मैदान में ही हुई। यह खिलाड़ी गेंदबाजी करते हुए अचानक मैदान पर बैठ गया और देखते ही देखते उसकी सांसे थम गईं।

वसंत  राठौर (Vasant Rathor) के रूप में हुई पहचान

गुजरात में अहमदाबाद के करीब एक क्रिकेट मुकाबला चल रहा. जिसमें यह खिलाड़ी गेंदबाज़ी कर रहा था। इस दौरान इस खिलाड़ी को दिल का दौरा पड़ गया, और वह अचानक वहीं बैठ गया. थोड़ी ही देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान वसंत राठौर के रूप में हुई है. वह गुजरात में सरकारी कर्मचारी थे और जीएसटी विभाग में क्‍लर्क के रूप में कार्यरत थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वसंत राठौड़ जीएसटी विभाग की यूनिट-14 में कार्यरत थे.

Video को देख लोगो की आंखें गईं भर

यह दिल दहला देने वाली घटना अहमदाबाद (Ahamdabad) के करीब भदज में हुई. यह मैच विभागीय स्‍तर पर खेला जा रहा था. दोनों ही टीमें सरकारी कर्मचारियों की थीं. इस मैच में वसंत गेंदबाजी कर रहे थे। अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा, तो वह गेंदबाजी छोड़कर मैदान पर ही बैठ गए. थोड़ी देर में सभी प्लेयर्स वहां इक्ट्ठा हो। पलक झपकते ही वसंत की तबीयत और बिगड़ गई. बाद में उन्हें अस्पताल में भेजा गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा  है.

तेज़ी से Oxygen level हुआ down

आपको बता दें कि यह मैच भदज में  डेंटल कॉलेज ग्राउंड पर खेला जा रहा था. जब वसंत को हार्ट अटैक आया, तो उन्हें इसी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन उनकी तबियत इतनी बिगड़ चुकी थी, कि उन्हें करीब के बड़े अस्‍पताल में रेफर करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) की माने तो ,  वसंत राठौड़ का ऑक्‍सीजन लेवल ( Oxygen level) गिरता चला गया और उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से उनके विभाग में मातम सा छा गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *