बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीमें ताल ठोक रही हैं और सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर में होना है। इससे दो दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता T20 टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेते हुए हैरान कर दिया है। उन्होंने सितंबर 2022 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था। ऑस्ट्रेलिया के लिए 250 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद फिंच ने ये फैसला किया है।

आरोन फिंच ने 7 फरवरी की सुबह अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। आपको बता की आरोन फिंच की ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप को पहली बार अपने नाम किया था। वहीं साल 2015 में जब कंगारू टीम ने वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था तो उस समय भी फिंच टीम का एक अहम हिस्सा थे। स्वाभाविक तौर पर आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले फिंच ने अपने 12 साल लंबे करियर में सिर्फ 5 टेस्ट मैच ही खेले।
Aaron Finch ने किया सन्यास का ऐलान

36 वर्षीय आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2015 जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे, जबकि 2021 में टी20 विश्व कप टीम के कप्तान थे। संन्यास का ऐलान करते हुए फिंच ने कहा- “यह महसूस करते हुए कि मैं 2024 में अगले टी20 विश्व कप तक नहीं खेल पाऊंगा अब सही समय है कि मैं पद छोड़ दूं और टीम को योजना बनाने का समय दूं। मैं अपने परिवार, विशेष रूप से मेरी पत्नी एमी, मेरी टीम के साथियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स असोसिएशन को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “12 साल ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व करना और सर्वकालिक दिग्गज खिलाड़ियों के साथ व खिलाफ खेलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।” आरोन फिंच के क्रिकेट करियर की बात करें, तो ये उपलब्धियों भरा है। वो ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी माने जाते रहे हैं। आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फिंच के नाम सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2018 में जिंबाब्वे के खिलाफ केवल 76 गेंदों में 172 रन की तूफानी पारी खेली थी।