आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2023 का आगाज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 31 मार्च से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और उससे पहले ही पंजाब के एक विकेटकीपर-बल्लेबाज ने मैदान पर तूफानी पारी खेली है। पारी भी ऐसी की गेंदबाजों की रूह कांप जाए। बात हो रही है प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) की जिन्होंने DY Patil T20 Cup 2023 में शानदार शतक ठोका। CAG और Income Tax की टीमों के बीच हुए मुकाबले आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह ने ताबड़तोड़ शतक जड़के सभी हैरान कर दिया है।
Prabhsimran Singh ने खेली ताबड़तोड़ पारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh ) ने CAG के लिए इनकम टैक्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए 55 गेंदों में 161 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 17 छक्के लगाए। इससे पहले उन्होंने 38 गेंदों में 94 रन की पारी खेली थी, वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ उन्होंने 35 गेंदों में 75 रन बनाए थे।

प्रभसिमरन सिंह का स्ट्राइक रेट 292.73 रहा और उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 17 छक्के लगाए। प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) के बल्ले से 9 चौके निकले। प्रभसिमरन की इस तूफानी पारी के दम पर सीएजी की टीम ने इनकम टैक्स के खिलाफ 20 ओवर में 267 रन ठोके। बता दें सीएजी टीम का दूसरा बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। लेकिन प्रभसिमरन सिंह ने अकेले ही विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
IPL में अच्छा नहीं रहा है प्रभसिमरन सिंह का प्रदर्शन

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) को पंजाब किंग्स ने 2019 में 60 लाख रुपये में खरीदा था। इसके बाद पिछले सीजन में उन्हें रिटेन भी किया था। IPL में प्रभसिमरन को अबतक पंजाब की तरफ से 6 मैच खेलने का मौका मिला है जिसमें उनके बल्ले से 64 रन निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 16 रहा है। घरेलू क्रिकेट में प्रभसिमरन का रिकॉर्ड अच्छा रहा है जिस फॉर्म में अभी प्रभसिमरन नजर आ रहे हैं, उन्हें आने वाले सीजन में मौके दिए जा सकते हैं।