MS Dhoni : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एसएस धोनी (MS Dhoni) अपने नए अवतार में नज़र आते रहते हैं और वह कुछ नया कर अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं. गौरततब है कि बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच चेन्नई में खेला गया.

वहीं धोनी भी आगामी सीज़न के लिए सीएसके साथ जुड़ चुके थें और वह चेन्नई में ही अभ्यास कर रहे थें. हर कोई यही उम्मीद लगाए बैठा था की माही की एक झलक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के दौरान दिखेगी. लेकिन माही ने मैच के दौरान ऐसा कर दिया जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी.

ज़िम्मेदारी निभाने आर्मी कैंप पहुंचे MS Dhoni

अपनी दूसरी ज़िम्मेदारी निभाने आर्मी कैंप पहुंचे MS Dhoni गौरतलब है कि माही (MS Dhoni) एक बेहतरीन क्रिकेटर के साथ-साथ एक आर्मी ऑफिसर भी हैं. उन्होंने साल 2011 में टेरिटोरियल आर्मी ने लेफ्टिनेंट कर्नल की मानक रैंक प्राप्त की थी. माही तीसरे मुकाबले के दिन यानी 22 मार्च को चेन्नई से जोधपुर के लिए रवाना हो गए थें.

इसके अलावा माही (MS Dhoni) ने वहां पहुच कर आर्मी के जवानों के साथ वख्त गुजारा, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. माही के फैंस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं , एक वीडियो में धोनी (MS Dhoni) ओपन जीप में बैठकर कैंट का मुआयना करते देखे जा रहे हैं. हर कोई माही की एक झलक पाने को बेताब था. बता दें कि इससे पहले भी माही साल 2019 में कश्मीर पहुंचे थें. जहां उन्होंने सेना कैंप में 15 दिन बिताए थें. फिर एक बार माही ने जोधपुर पहुंच कर अपने फैंस का दिल जीत लिया.

Also read: शुभमन गिल होंगे गुजरात टाइटंस के भावी कप्तान! IPL 2023 से पहले टीम डायरेक्टर विक्रम सोलंकी का बड़ा बयान ।

Also read: BAN vs IRE: एक सीरीज में टूटे क्रिकेट के 3-3 महारिकॉर्ड! आयरलैंड के सामने बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद घातक

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *