नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को अब अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. भारत के दौरे पर आ रही कंगारू टीम से खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है. चयनकर्ताओं ने 18 सितंबर सोमवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. पहले दो मैच में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टीम इंडिया की युवा सनसनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में बल्लेबाजी करने उतरेगा.
एशिया कप फाइनल की रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज होगी. 22 सितंबर से शुरू होने वाले तीन मैचों के लिए चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा सोमवार 18 सितंबर को की. पहले दो मैच के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे स्टार को आराम दिया गया है. जबकि तीसरे मुकाबले में इन सभी की वापसी हुई है. पहले दो वनडे में केएल राहुल कप्तानी करेंगे जबकि रवींद्र जडेजा को उप कप्तान बनाया गया है.
विराट की जगह युवा सनसनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में पहले दो मैच में विराट कोहली नहीं होंगे. वर्ल्ड कप को देखते हुए चयनकर्ताओँ ने उनको आराम दिया है. उनकी जगह पर नंबर तीन पर कौन बल्लेबाजी करेगा यह सवाल सबके मन में होगा. इसका जवाब है 20 साल के युवा तिलक वर्मा को यह जगह मिलेगी. इसके पीछे की वजह साफ है क्योंकि एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू मैच में तिलक वर्मा नंबर 3 पर उतरे थे. टी20 मुकाबले में भी पिछले दो मैच में उन्होंने तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी की थी.
पहले 2 वनडे के लिए टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर.
तीसरे वनडे के लिए टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस के बाद), रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर.
.
Tags: India vs Australia, Tilak Varma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 15:45 IST