Bangladesh vs Ireland 3rd ODI Highlights: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला सिलहट में खेला गया, जिसमें एक नहीं बल्कि 2-2 महारिकॉर्ड बन गए. इस मैच के दौरान बांग्लादेशी टीम ने ऐसे महारिकॉर्ड बना दिए, जो ये देश पहले कभी नहीं बना पाया. इसी के साथ बांग्लादेश ने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली.
हसन महमूद ने सिलहट में मचाया धमाल
सिलहट में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में बांग्लादेश का प्रदर्शन आश्चर्यचकित कर देने वाला था. इस मैच में तेज गेंदबाज हसन महमूद ने अपने करियर में पहली बार पांच विकेट हासिल किए। हसन के इन विकेट्स के दम पर गुरुवार को बांग्लादेश ने आयरलैंड के विरुद्ध आखिरी वनडे में 10 विकेट से जीत हासिल की. इसी के साथ बांग्लादेश ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.
सीरीज में रचे गए 2 महारिकॉर्ड
आपको बता दें कि इस सीरीज का पहला वनडे मैच भी बांग्लादेश 183 रन से जीता था, जो कि एकदिवसीय फॉर्मेट के इतिहास में बांग्लादेश की सबसे बड़ी जीत रही. लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में बारिश हो गई. अब तीसरे वनडे में भी बांग्लादेश ने कीर्तिमान रच दिया. ऐसा पहली बार हुआ जब बांग्लादेश ने किसी टीम को 10 विकेट से मैदान में धूल चटा दी। दरअसल हुआ यूं कि आयरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. उनकी पूरी टीम 28.1 ओवर में केवल 101 रन ही बटोर पाई. और बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गवाए 13.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
बांग्लादेशी पेसर्स ने पहली बार झटके सभी 10 विकेट
बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने अपने इतिहास में पहली बार सभी 10 विकेट झटके. इस मैच में दाएं हाथ के मीडियम पेसर हसन महमूद ने 32 रन बनाकर 5 विकेट भी चटकाए जबकि तस्कीन अहमद ने 26 रन बनाकर 3 विकेट हासिल किए. दाएं हाथ के ही मीडियम पेसर इबादत हुसैन ने 29 रन बनाकर 2 विकेट अपने नाम किए. आयरलैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य को बांग्लादेश ने केवल 13.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया. बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 38 गेंदो का सामना करते हुए नाबाद 50 रन जड़े और अपने 9वें अर्धशतक के लिए उनके बल्ले से 10 चौके निकले. कप्तान तमीम इकबाल ने एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 41 गेंदो का सामना करते हुए इतने ही रन बनाए जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
आयरलैंड का प्रदर्शन रहा बेहद खराब
आपको बता दें कि इससे पहले आयरलैंड के केवल 2 बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए. कर्टिस कैम्फर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. इनके अलावा लोरकान टकर ने 28 रन जोड़े. आयरलैंड की टीम का स्कोर 9वे ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 22 रन था जिसके बाद तस्कीन अहमद ने विकेट लिए. उन्होंने कप्तान एंड्रयू बालबिर्नी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. फिर इबादत हुसैन ने टकर की पारी खत्म की. हसन ने अपने दूसरे स्पैल में कैम्फर को आउट किया. ग्राहम ह्यूम आखिरी बल्लेबाज थे जिन्हें हसन महमूद ने पारी के 29वें ओवर की पहली गेंद पर lbw आउट किया और आयरलैंड की पारी सिमट गई.