WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने वाली दो टीमों का खुलासा हो चुका है। 7 जून से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2021-23 का फाइनल मैच होगा। यह मुक़ाबला लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस मैच को खेलने के दावेदार श्रीलंका टीम भी थी। लेकिन यह टीम फाइनल का टिकट जीत नहीं पाई। जिसके चलते श्रीलंका के कैप्टन ने फाइनल मैच से पहले ही कैप्टेंसी के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।

WTC Final से पहले इस प्लेयर ने छोड़ी कैप्टेंसी

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच खेला जाना है। आपको बता दें कि WTC फाइनल की दावेदार श्रीलंका और साउथ अफ्रीका टीम भी थी। लेकिन न्यूजीलैंड के विरुद्ध हालिया टेस्ट सीरीज श्रीलंका टीम हार गई, जिसके बाद ये दोनों टीमें रेस से बाहर हो गई थीं।

टेस्ट सीरीज में कीवी टीम ने दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) की टीम को 2-0 से मात दे दी। जिसके साथ  दिमुथ करुणारत्ने की टीम का फाइनल मैच (WTC Final 2023) खेलने का सपना भी टूट गया। इस हार के बाद कप्तान करुणारत्ने ने कप्तानी छोड़ने  का फैसला किया है। गौरतलब है कि वह एक और सीरीज में बतौर कैप्टन प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद कप्तानी छोड़ेंगे।

इस सीरीज में बतौर कप्तान शिरकत करने के बाद छोड़ देंगे कप्तानी

टीम श्रीलंका को आयरलैंड के विरुद्ध दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। बता दें कि इस सीरीज के सभी मैच श्रीलंका की जमीन पर ही खेले जाएंगे। जिसमें करुणारत्ने बतौर कप्तान शामिल होंगे। और इस सीरीज के ख़त्म होने के बाद ही वह कप्तानी के पद से इस्तीफा दे देंगे।

वर्ष 2019 में करुणारत्ने को राष्ट्रीय टीम की कमान संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने 26 मैचों में टीम की कमान संभाली। जिसमें से 10 मुकाबलों में उन्हें फतह हासिल हुई, लेकिन 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 6 मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुए। आपको बता दें कि अब तक बोर्ड ने टीम के नए कैप्टन की घोषणा नहीं की है। लेकिन इस समय कप्तानी के पद के मजबूत दावेदार कुसल मेंडिस या धनंजय डि सिल्वा नजर आ रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *