न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 सीरीज  ख़त्म होते ही भारतीय टीम अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की प्रैक्टिस में जी जान लगा रही है। टीम इंडिया  और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की यह टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरु होने जा रही है। जिसका पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया टीम भी पूरी तैयारी से भारतीय सरजमीं पर कदम रख चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के साथ खेलने से किया इनकार

अपको बता दें कि  टीम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु में  प्रैक्टिस करने  वाली है। लेकिन यह टीम  इंडिया के साथ निर्धारित सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए राज़ी नहीं है। इस खबर के सामने आते ही  फैंस के मन में अलग अलग सवाल उठ रहे हैं।

बता दें कि भारतीय टीम ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस सीरीज के चलते कई भारतीय खिलाड़ी बुरी तरह ज़ख्मी हुए, तो कुछ  युवाओं को सीरीज में प्रर्दशन करने का मौक़ा मिला। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब अपनी हार का बदला लेने के लिए जोरों शोरों से तैयारी में जुटी है ।

टीम ऑस्ट्रेलिया  बीसीसीआई पर नहीं कर सकती यकीन

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले किसी भी प्रकार का प्रैक्टिस मैच खेलने से साफ़  इनकार कर दिया है। टीम के घातक खिलाड़ी स्टीव स्मिथ  कोच एंड्रूयू मैकडोनाल्ड  का कहना है प्रैक्टिस मैच खेलकर कोई फ़ायदा नहीं होता है। उनका कहना है कि  BCCI इन मैचों में तो हमें वैसी पिच नहीं देता है जैसी असल सीरीज के मैचों में होती है। वह अब बीसीसीआई पर यकीन नहीं कर सकते हैं। अपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम को कैंप करने के लिए भी जो पिच उपलब्ध कराई है उस पर घास ज्यादा होने के कारण  स्पिन गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिलती है।

BCCI ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें

दरअसल भारत की अधिकतर पिच स्पिन फ्रेंडली है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्रैक्टिस के लिए वैसी ही पिच तैयार करके दी है जैसी पिच ऑस्ट्रेलिया में होती है। जिससे की उसे  इस कैंप का भी कुछ ख़ास फ़ायदा न पहुंचे। ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 तारीख तक यहां पर अभ्यास करके  पहले टेस्ट मैच के लिए नागपुर रवाना हो जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *