कल से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज़ का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमें जबरदस्त तैयारियों में जुटी हुई है। लेकिन इस टेस्ट मैच के पहले मेहमान टीम को तगड़ा झटका लगा है। मेहमान टीम के एक बड़े खिलाड़ी ने अचानक से क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जिससे टीम को झटका लगा है।
एरोन फिंच का बयान
मंगलवार को टीम के पूर्व ओपनर एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। आपको बता दें कि वह वन-डे और टेस्ट से पहले ही संन्यास ले लिया था। उन्होंने टी20 से संन्यास लेने के बाद फिंच ने कहा,
“मुझे लगता है कि मैं 2024 टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाऊंगा। इसलिए अभी रिटायरमेंट लेने का सही समय है। मुझे मैनेजमेंट को अगले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के निर्माण और नए कप्तान को सेट होने के लिए समय देना चाहिए। 12 साल तक कप्तानी करके और दुनिया के बेस्ट प्लेयर्स के साथ खेल कर बहुत अच्छा लगा।
आपको बता दें कि फिंच ने टी20 क्रिकेट में बेहद नाम कमाया। वें ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले कप्तान बने। उन्हें 2013 में टी-20 की कप्तानी सौंपी गई थी। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 मैचों में कप्तानी की। फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेले। फिंच 3120 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के हाईएस्ट टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन स्कोरर भी है। उनकी कप्तानी में टीम साल 2021 में टी20 विश्व कप चैंपियन भी बनी।