Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में (IND vs AUS 3rd Test) टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी। दो दिन में दो बार ऑलआउट हो चुके भारतीय बालेबाजों ने कंगारुओं के सामने महज 76 रन का लक्ष्य रखा था। दूसरे दिन एक छोर से विकेट गिरते रहे तो दूसरा एंड चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) संभाले रहे।
अगर पुजारा 142 गेंद में 59 रन नहीं बना पाते तो भारत 163 रन तक भी नहीं पहुंच पाता। इस टेस्ट सीरीज को लेकर कई पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। वहीं इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान चैपल का भी बयान सामने आया है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के खेलने के तरीके की आलोचना की है जो बॉर्डर गावस्कर सीरीज में लगातार असफल साबित हो रहे है। इयान चैपल का कहना है कि वे अभी भी अय्यर की टेस्ट काबिलित पर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर सकते हैं और ये खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट में बहक कर थोड़ा घबरा जाता है।
इयान चैपल ने श्रेयस अय्यर को लेकर क्या कहा

दरअसल अपने समय के बेहतरीन खिलाड़ी रहे इयान चैपल ने भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के स्पिन गेंदबाजों को खेलने की जो काबिलियत है, उसपर सवाल खड़े कर दिए हैं। इयान चैपल (Ian Chappell) ने कहा कि, “मैं सुनता रहता हूं कि श्रेयस अय्यर स्पिन गेंदबाजी के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन मैंने इसे अभी तक नहीं देखा है और मुझे यकीन भी नहीं हो रहा है कि वह स्पिन के अच्छे बल्लेबाज हैं।”
ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बात करते हुए इयान चैपल (Ian Chappell) ने आगे कहा, “मेरे मुताबिक वह थोड़ा घबराया हुआ है। भारतीय पक्ष में कुछ खिलाड़ी हैं जिन्होंने मुझे आश्वस्त नहीं किया है कि वे स्पिन गेंदबाजी के अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे लगा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारत को जल्दी ही डरा दिया। पिच के साथ कुछ चीजें हुईं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने बहुत सटीक गेंदबाजी की। लेकिन हमने जो देखा वह भारतीयों की ऑस्ट्रेलियाई प्रकार की बल्लेबाजी थी।”