क्रिकेट मैच (cricket Match) कभी-कभी सांसें रोक देने वाले बन जाते हैं. खासतौर पर टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में ऐसी कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। अगर वनडे मुकाबले में किसी टीम को जीतने के लिए केवल 4 रन चाहिए हों, जिसके लिए आखिरी ओवर बाकी हो, साथ ही साथ उसके पास 5 विकेट भी बचे हों। तो बहुत ही आसान जीत नजर आती है। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि क्रिकेट में आखिरी गेंद पर कुछ भी हो सकता है. और ऐसा ही एक सांसें रोक देने वाला मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला गया.
जीत के लिए चाहिए थे आखिरी ओवर में केवल 4 रन
होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया में महिला घरेलू लिस्ट-ए टूर्नामेंट खेला गया। इसका फाइनल मैच बड़ा ही रोमांचक रहा. इस मैच में जीत के लिए साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम को अंतिम ओवर में केवल 4 रन चाहिए थे। लेकिन उसने एक-एक करके बचे हुए पांचों विकेट गंवा दिए. तस्मानिया (Tasmania) की महिला टीम ने 50 ओवर के इस मैच को डकवर्थ लुइस नियम से एक रन से अपने नाम किया. आपको बता दें कि तस्मानिया का यह लगातार दूसरा खिताब है. दोनों ही बार फाइनल में इस टीम के सामने साउथ ऑस्ट्रेलिया (South Australia) को हार का सामना करना पड़ा है।
शुरुआती 4 गेंदों पर 3 खिलाड़ियों को दिखाई पवेलियन की रास्ता

साउथ ऑस्ट्रेलिया ( South Australia) की पारी के 47वें ओवर में गेंदबाज़ी करने के लिए सारा काेयते (Sarah Coyte) मैदान में आईं. उन्होंने पहली गेंद पर एनी ओ नील को क्लीन बोल्ड किया. दूसरी गेंद पर बल्लेबाज एक रन जुटाने में कामयाब हुए. लेकिन तीसरी गेंद पर जिमी बेर्सी स्टंप आउट हो गई। यह सिलसिला रुका नहीं और चौथी गेंद पर अमांडा रन आउट हो गईं. इस तरह से पहली 4 गेंद पर सिर्फ एक रन बनाकर 3 खिलाड़ी पवेलियन वापस चले गए।
अब 2 गेंद बची थी और जीत के लिए चाहिए थे 3 रन! अब इस ओवर की 5वीं गेंद पर सारा ने एला विल्सन को lbw आउट कर साउथ ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका दिया. अभी भी साउथ ऑस्ट्रेलिया की कुछ उम्मीद बाकी थी। लेकिन अखिरी खिलाड़ी एलिसु मुस्वांगा केवल एक रन बनाकर रन आउट हो गईं. इस तरह साउथ ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 47 ओवर में 241 रन बनाकर सिमट गई.
बारिश का भी पड़ा प्रभाव
आपको बता दें कि इस मैच में तस्मानिया (Tasmania)ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे. जिसमें कैप्टन एलिस विलानी ( ने 110 रन की शानदार पारी खेली। नाओमी स्टेलेनबर्ग ने भी 75 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस मैच में बारिश ने भी खलल डाला. बारिश के चलते ही साउथ ऑस्ट्रेलिया को 47 ओवर में 243 रन का लक्ष्य मिला था. 30 रन देकर 4 विकेट झटकने वाली सारा कोयते (Sarah Coyte) को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया चुना गया. उन्होंने 2 कैच भी लपके.