इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए टीम इंडिया की घोषणा की जा चुकी है. आपको बता दें कि विकेटकीपर ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो चुके हैं जिनको रिप्लेस करने के लिए ऐसे धाकड़ खिलाड़ी मैदान में उतरने वाले हैं जो रणजी में तहलका मचा चुके है. यही नहीं किसी भी विकेटकीपर ने घरेलू क्रिकेट में इससे ज्यादा बड़ी पारी नही खेली।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद ज़रूरी है. यह सीरीज टीम इंडिया के फाइनल का भविष्य तय कर सकती है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाना है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक खिलाड़ी का डेब्यू तय माना जा रहा है. टीम इंडिया के लिए बिना टेस्ट डेब्यू किए ही विकेटकीपर करते हुए कैच पलक चुके केएस भरत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला यादगार हो सकता है.

सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर का रणजी में  डेब्यू

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में घरेलू क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत हैं. आंध्र प्रदेश के इस खतरनाक खिलाड़ी ने 2014 में गोवा के विरुद्ध  ट्रिपल सेंचुरी जड़ी थी. जिसकी वजह से भरत फर्स्टक्लास में तिहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे. उन्होंने 311 गेंदों पर 38 चौके और 6 छक्के लगा कर 308 रन की पारी खतरनाक पारी खेली थी.  उन्होंने 86 मैच में 9 शतक और 27 अर्धशतक के साथ कुल 4707 रन जड़े हैं.

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट, 9-13 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, नागपुर

दूसरा टेस्ट, 17-21 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, दिल्ली

तीसरा टेस्ट, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, धर्मशाला

चौथा टेस्ट, 9-13 मार्च, सुबह 9.30 बजे, अहमदाबाद

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दो टेस्ट के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान) और केएल राहुल (उप कप्तान),

शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *