Arshdeep Singh: इंडियन टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बहुत ही कम समय में अपने प्रदर्शन के दम पर केवल टीम में ही नहीं बल्कि इंडियन क्रिकेट फैंस के दिलों में भी अपनी जगह बना ली है। आपको बता दें कि जहीर खान, आशीष नेहरा और इरफान पठान के बाद अर्शदीप सिंह को इंडिया का अगला बाएं हाथ का बेहतरीन गेंदबाज माना जा रहा है और उम्मीद की जा रही है वह भारतीय टीम में लंबी पारी खेलने के लिए आए हैं. लेकिन काफ़ी समय से उन्हें भारतीय टीम में नजरअंदाज किया जा रहा है, और यही वजह है कि उन्होंने अब दूसरे देश के लिए खेलने का मन बना लिया है.
अब इस देश के लिए प्रदर्शन करेंगे अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपनी गेंदबाजी को और मजबूत करने के लिए काउंटी क्रिकेट (County Championship) में खेलने का फैसला किया है. वह जून और जुलाई में केंट (Kent Cricket) के लिए 5 मैच खेलेंगे। वह अर्शदीप सरे, वारविकशायर, नॉर्थम्पटनशायर, एसेक्स और नॉटिंघमशायर के विरुद्ध मुकाबले में हिस्सा लेंगे. आपको बता दें कि अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट केंट टीम ने लिखा है कि, ‘केंट क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जून और जुलाई के बीच काउंटी चैंपियनशिप के पांच मैचों में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे.’
Arshdeep Singh ने दिया बयान

कैंट की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलने की बात पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कहा कि, ‘मैं इंग्लैंड में रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं और प्रथम श्रेणी के खेल में अपने कौशल में सुधार करना जारी रखना चाहता हूं. मैं केंट के सदस्यों और समर्थकों के सामने प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं.’ गौरतलब है कि भारत के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेट काउंटी क्रिकेट में प्रदर्शन कर चुके हैं.
कोच ने बांधे तारीफों के पुल

अर्शदीप सिंह ने काउंटी क्रिकेट में खेलने का फ़ैसला किया है। इनके इस फ़ैसले की सराहना टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Arshdeep Singh) ने भी की है। बता दें कि जब अर्शदीप से काउंटी क्रिकेट खेलने पर राहुल द्रविड़ की प्रतिक्रिया के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि, ‘राहुल द्रविड़ ने मुझे पहले ही बता दिया है कि यह एक ऐसा क्लब है जिसका इतिहास महान है.’
IPL 2022 से मिली ख़ास पहचान
गौरतलब है कि IPL 2022 से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते बड़ी पहचान मिली. IPL में प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें टीम में जगह मिली. बता दें कि 24 वर्षीय अर्शदीप ने अबतक 3 वनडे और 26 टी 20 मैच खेले हैं. हालांकि वह वनडे में विकेट नहीं ले पाए हैं लेकिन टी 20 मैचों में उन्होंने 41 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा है.