DC vs MI WPL 2023 : महिला प्रीमियर लीग 2023 का 18वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। दिल्ली के गेंदबाज विपक्षी टीम पर काल बनकर टूट पड़े।
इसी बीच डीसी की धाकड़ बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ( Jemimah Rodreuge) ने भी अपनी कमाल से बेहतरीन नजराना पेश किया। उन्होंने हवा में शानदार डाइव लगाते हुए हैली मैथ्यूज ( Hayley Matthews) को पवेलियन भेजा। जिससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Rodrigues ने लपका Hayley Matthews का कैच
20 मार्च को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 के ग्रुप चरण का 17वां मुकाबला खेला गया। मैच में टॉस जीतकर मेग लेनिंग (Meg Lanning) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम की शुरुआती तीन बल्लेबाज आसानी से आउट हो गईं। इसी बीच स्टार प्लेयर हैली मैथ्यूज को जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodreuge) ने शानदार फील्डिंग कर पवेलियन भेजा।
Jemimah Rodrigues the superstar – extraordinary catch! pic.twitter.com/8RvAWb70O5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 20, 2023
Also read: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भी अक्षर पटेल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कप्तान रोहित शर्मा से भी निकले आगे
Jemimah Rodrigues taken two incredible catches in this WPL – Both catches is of Hayley Matthew. #Matthew be like – Why me?. #Rodrigues is just brilliant in the field. #WPLT20 #WPL2023 #DCWvsMIW @DelhiCapitals
— Subbu Andhukuri 🇮🇳 (@SubbuAndhukuri) March 20, 2023
दरअसल, हुआ यूं कि इंडियंस की पारी का चौथा ओवर शिखा पांडे (Shikha Panday) लेकर आईं।उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद मैथ्यूज को डाली, जोकि एक धीमी गति की गेंद थी। उनकी इस गेंद पर बल्लेबाज ने मिड ऑन की ओर शॉट जड़ा।
हालांकि, वहां फील्डिंग कर रहीं जेमिमा ने अपनी दाएं ओर दौड़ लगाते हुए हवा में कमाल की डाइव लगाकर दोनों हाथों से कैच लपका। उन्होंने मुंह के बल छलांग लगाकर उनको कैच आउट किया। उनका कैच इतना अच्छा था कि दिल्ली के अन्य खिलाड़ी मैदान पर उनकी तारीफ करते नजर आए।
Also read: “धोनी से मेरी शादी नहीं हुई…”, माही के साथ विवाद पर हरभजन का आया बड़ा बयान।