भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी मात दी। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने 149 रनों का बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया। 150 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 19 ओवर में टारगेट को चेज कर लिया। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 53 रनों की एक शानदार पारी खेली। जेमिमा रोड्रिक्‍स की आतिशी बैटिंग के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को वूमेंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 के मुकाबले में कांटे की टक्‍कर के बाद शिकस्‍त दी।

एक वक्‍त पर ऐसा लगा रहा था कि मैच बुरी तरह से फंस गया है। भारतीय टीम की हार एक दम करीब नजर आ रही थी। इसी बीच बैटिंग के लिए आई जेमिमा रोड्रिक्‍स ने गियर बदला और चौकों-छक्‍कों की बारिश का पाकिस्‍तान के जबड़े से मैच को छीन लिया। जेमिमा की इस शानदार पारी के बाद उनकी तुलना दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से की जा रही है। जेमिमा की इस पारी का विराट कोहली कनेक्‍शन भी निकलकर सामने आ गया है।

जेमिमा रोड्रिगेज ने विराट कोहली के अंदाज में मनाया जश्न

जेमिमा रोड्रिगेज ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। जीत के बाद जेमिमा रोड्रिगेज ने जिस तरह का जश्न मनाया उसने विराट कोहली की याद दिला दी। दरअसल पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जब रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी गेंद पर जीत दिलाई थी, तो उस समय विराट कोहली हवा में हाथ उठाकर पिच पर दौड़ते हुए नजर आए थे। अब जेमिमा ने भी कोहली के अंदाज में जीत को सेलिब्रेट किया है।

टीम इंडिया की जीत के बाद जेमिमा रोड्रिग्स की तारीफ चारों तरफ हो रही है। वीरेंद्र सहवाग ने भी भारत के जीत के बाद ट्वीट किया। इसके अलावा फैन्स ने भी टीम इंडिया के तारीफों के पुल बांधे। कुछ फैन्स ऐसे थे जिन्होंने रोड्रिग्स को महिला टीम की विराट कोहली बताया। भारतीय फैन्स ने पाकिस्तान की जीत के बाद ट्विटर पर रोड्रिग्स और ऋचा घोष को लेकर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *