इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए सीरीज के डिसाइडर मैच  टी20I में जिस तरह भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला जमकर बरसा ठीक उसी तरह जीत के बाद इन खिलाड़ियों पर पैसों की वर्षा हुई।

एक दिन पहले खेले गए इस मैच ने शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर लोगों का दिल जीत लिया। भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पूरे सीरीज में हीरो बने रहे हैं। इस साल टीम इंडिया ने यह चौथी सीरीज अपने नाम की है। अब बॉर्डर गावस्कर सीरीज लोग टीम इंडिया का शानदार प्रर्दशन देखने के लिए उत्सुक हैं।

शुभम गिल के नाम हुआ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

कल के मैच में शुभमन गिल ने 126 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली  रन। इतना ही नहीं शुभमन गिल टी 20I में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने। कड़ी मेहनत के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम शुभामन के स्कोर से 66 रन पीछे रही।

शुभमन ने 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन जड़ दिए जिसमें12 चौके और 7 छक्के शामिल है। उनके स्कोर के कारण टीम ने 234 रन बनाकर जीत दर्ज की है। इस जीत में सुमन की अहम भूमिका रही है। इस मुकाबले में  शुभमन मैन ऑफ द मैच रहे। जिसके लिए उन्हें एक लाख रूपए प्राइस मनी से नवाजा गया। यही नहीं हुंडई फाइव प्लेयर ऑफ द मैच के लिए भी उन्हें 1 लाख रुपए प्राइज मनी दी गई।

गेम चेंजर ऑफ द मैच बने राहुल त्रिपाठी

इस मुकाबले में राहुल त्रिपाठी की भूमिका भी सराहनीय थी उन्होंने तीसरे नंबर पर आकर 200 के स्ट्राइक रेट से 44 रन जड़ कर  गेम चेंजर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके लिए उन्हें एक लाख रुपए की प्राइस मनी से नवाजा गया। राहुल की पारी में 3 छक्के और 4 चौके शमिल है।

कप्तान हार्दिक पांड्या के नाम हुआ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

हार्दिक पांड्या ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया। हार्दिक ने इस पूरे टूर्नामेंट में  5 विकेट चटका कर  66 रन भी जड़े। जिसमें डिसाइडर मैच में एक चार विकेट हॉल शामिल हैं। इसके लिए हार्दिक को ढाई लाख रुपए की प्राइज मनी से नवाजा गया। हार्दिक ने इस पूरे टूर्नामेंट में टीम का सामने से प्रतिनिधत्व किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *