Women’s T20 WorldCup 2023: साउथ अफ्रीका को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया से सुने लुस की टीम पार नहीं पा सकी और उपविजेता के रूप में संतोष करना पड़ा. साउथ अफ्रीकी टीम की कई खिलाड़ी हार से निराश थीं लेकिन एक चेहरा ऐसा था जिसे हार की निराशा के साथ यह खुशी भी थी कि वह क्रिकेट खेल रही हैं. यह खिलाड़ी हैं सिनालो जाफ्ता (Sinalo Jafta), साउथ अफ्रीका की विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

छह महीने पहले तक सिनालो का वर्ल्ड कप खेलना तो दूर क्रिकेटर के रूप में बने रहना भी मुश्किल था. लगातार ऑनलाइन ट्रोलिंग और गालियां खाने की वजह से वह शराबी बन गईं और इसकी आदी हो गईं. यह सब कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Common wealth games) से शुरू हुआ और इसके बाद तो हालात बदतर हो गए. सिनालो जाफ्ता ने अक्टूबर में इससे उबरने का फैसला किया और 8 दिसंबर तक वह पूरी तरह उबर चुकी थी. इसके बाद उन्होंने वापसी की और वर्ल्ड कप खेला.
मीडिया से बातचीत कहा “लोग कोसने को तैयार रहते हैं”
सिनालो ने वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 गेंद में 9 रन बनाए. हालांकि ये रन जीत नहीं दिला सके. लेकिन पूरे मैच में उन्होंने कोई गड़बड़ी नहीं की. न कोई कैच छोड़ा और न कोई एक्स्ट्रा दिया. उन्हें टीम की बाकी साथियों के साथ उपविजेता के तौर पर सिल्वर मेडल मिला. फाइनल के बाद मीडिया से बात चीत करते हुए उन्होंने बताया कि ऑनलाइन निशाना बनाए जाने के चलते वह शराब पीने लगी.

उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया आपकी मदद नहीं करता. आपका दिन मुश्किल भरा होता है और लोग तैयार बैठे होते हैं. उन्होंने मुझे पीछे धकेल दिया. यह रुका ही नहीं. मुझे याद है कि अगस्त में कॉमनवेल्थ गेम्स से वापस आई और सब कुछ बिखर गया. मैं भूल गई कि मैं कौन हूं.’
सिल्वर मेडल की जीत
मुश्किल समय में सिनालो का सहारा उनकी मां बनी. साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम के डॉक्टर और मैनेजमेंट ने भी मदद की. उन्हें दो महीने की मेडिकल लीव दी गई. करीब 56 दिन तक उनका इलाज चला. आंखों से बहते आंसुओं के साथ उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिकेट से दूर होती जा रही थी. 7 अक्टूबर को मैंने फैसला किया कि मैं इलाज के लिए जा रही हूं. मुझे महसूस हुआ कि अब कुछ नहीं बचा है. मैं तब केवल 27 साल की थी. दो महीने बाद दिसंबर में मैं रिहेब से वापस आईं. मेरी वापसी 8 दिसंबर को हुई और फिट होना, खेलना.सब कुछ काफी भागमभाग भरा रहा, क्या सफर रहा. अब मैं कह सकती हूं कि आगे मेरा करियर बचा है.’
वर्ल्ड कप सिल्वर मेडल के बारे में सिनालो ने कहा, ‘मैं इसे पहनूंगी. मैं इसे लेकर सोया करूंगी. इसके साथ ही नहाउंगी. क्योंकि मेरे लिए तो यह भी संभव नहीं था. अभी के लिए यही मेरा गोल्ड है.’