टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन काफी समय से अच्छा नहीं चल रहा. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मुकाबलों में भी उनका प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा है। आपको बता दें कि राहुल से टेस्ट टीम की उपकप्तानी छिन ली गई है. इतना ही नहीं इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की बातें भी सामने आ रही है. लेकिन तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में केएल राहुल (KL Rahul) का नाम शामिल है. अब देखना यह है कि राहुल इस मौक़े का फ़ायदा उठा पाते हैं.
महाकाल के दर पर पहुंचे राहुल

ऐसा माना जाता है कि जब चारों तरफ से दरवाजे हमारे लिए बंद हो जाते हैं। तो ईश्वर के दरबार में हाजिरी लगाने से सारी मुश्किलें आसान हो जाती हैं. अपने ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने अब भगवान से अरदास लगाई है। राहुल अपनी पत्नि आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ मध्यप्रदेश के उज्जेन स्थित महाकालेश्वर धाम (Mahakaleshwar Temple) में दर्शन के लिए गए हैं.
आपको बता दें कि इस मंदिर से केएल राहुल और उनकी पत्नी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह पारंपरिक परिधान में भोले बाबा की आराधना करते हुए नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों के वायरल होते ही यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
राहुल सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं
के एल राहुल (KL Rahul) और उनकी पत्नी भगवान महाकाल (Mahakaleshwar Temple) के मंदिर में दर्शन के लिए गए हैं। जैसे ही इनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, वैसे ही उन तस्वीरों पर कमेंट और ट्ववीट की बाढ़ आ गई है. कुछ यूजर्स राहुल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उनके इस काम की सराहना भी कर रहे हैं.