दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) अब और पैसों की बरसात होने वाली है। टीम इंडिया के साथ जल्द ही जर्मन स्पोर्टिंग गुड्स कंपनी एडिडास जुड़ने वाली है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज (India vs Australia) खेल रही भारतीय टीम की स्‍पॉन्‍सरशिप में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो एडिडास (Adidas) को टीम इंडिया की स्‍पॉन्‍सरशिप मिलने वाली है। यह स्‍पॉन्‍सरशिप टीम इंडिया की जर्सी से जुड़ी हुई है।

Also Read: “मैं वॉशरूम में जाकर रोता था…” केएल राहुल के खराब फॉर्म को देख दिनेश कार्तिक को याद आए अपने बुरे दिन!

Adidas होगा टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर

फिलहाल जीन्‍स ब्रांड किलर के पास टीम इंडिया की किट की स्‍पॉन्‍सरशिप है। इस ब्रांड की अवधि समाप्‍त होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडिडास (Adidas) भारतीय टीम का किट स्पॉन्सर होगा। वह मौजूदा किट स्पॉन्सर किलर (Killer) की जगह लेगा। एडिडास की तीन पट्टियां टीम इंडिया की जर्सी पर नजर आ सकती है। एडिडास के साथ बीसीसीआई का करार जून 2023 से पांच सालों के लिए होगा। इसके तहत टीम इंडिया को 350 करोड़ रुपये मिलेंगे। हर साल कम्पनी बीसीसीआई को 70 करोड़ रूपये की धनाशी देनी पड़ेगी।

आपको बता दें की नाइक (Nike) कंपनी 2020 तक भारतीय टीम के साथ जुड़ी हुई थी। उसके बाद एमपीएल (MPL) की एंट्री हुई। एमपीएल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच दिसंबर 2023 तक करार था, लेकिन यह बोर्ड के लिए बेहतर साबित नहीं हुआ। पिछले साल के अंत में एमपीएल ने बीसीसीआई से कहा था कि वह अपने अधिकार ‘केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड’ (केकेसीएल) को देना चाहता है।

आपको बता दें कि इससे पहले, एडिडास (Adidas) मुंबई इंडियंस और इंग्लैंड क्रिकेट टीम का किट स्पांसर रहा था। मौजूदा भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत एडिडास के ब्रांड एम्बेसडर हैं। हालांकि, इंडिया क्रिकेट टीम के माध्यम से एडिडास राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बाजार में फिर से प्रवेश करेगा। वर्तमान में, एडिडास इंग्लैंड के साथ प्रायोजन समझौते को समाप्त करने के बाद केवल नॉटिंघमशायर, साउथ ईस्ट स्टार्स और सरे को प्रायोजित करता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *