महिला क्रिकेट इस समय जमकर चर्चा में है. महिला IPL की चर्चा तो चल रही है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को भारतीय बेटियों नेमें रौंद दिया है। भारत में अब महिला आईपीएल भी खेला जाएगा। इसके लिए सोमवार को खिलाड़ियों पर करोड़ों की बारिश हुई। नीलामी में स्मृति मंधाना 3 करोड़ 40 लाख के साथ सबसे महंगी प्लेयर बनीं। हमारे देश में अब महिलाएं भी क्रिकेट में धमाल मचा रही हैं। इसी बीच राजस्थान के बाड़मेर की लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कुछ घंटों में लाखों बार देखा जा चुका है। पंद्रह साल की मूमल मेहरा अपने सात भाई-बहन और माता पिता के साथ रहती है। करीब दो साल से गांव के एक क्रिकेट कोच के साथ क्रिकेट की तैयारी कर रही है। गांव की बेटी मूमल क्रिकेट में, इंडियन क्रिकेट टीम की सनसनी सूर्यकुमार यादव की फैन है और उन्ही की तरह 360 डिग्री छक्के मारती है। लोगों को वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि लोगों ने कमेंट्स करके ये भी कहा कि बच्ची को एक दिन टीम इंडिया में खेलते हुए देखना है।
सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया मुमल मेहरा का वीडियो

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक लड़की को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। सचिन तेंदुलकर ने कैप्शन में लिखा, ‘कल ही तो नीलामी हुई और आज मैच भी शुरू? क्या बात है। आपकी बल्लेबाजी देखकर काफी मजा आया।’ 14 साल की मूमल मेहर की बल्लेबाजी का यह वीडियो लगभग 35 सेकेंड है और उसमें उन्होंने 360 डिग्री शॉट्स लगाए हैं। मूमल ने सूर्यकुमार यादव की तरह शॉट्स खेले और यही कारण था कि उनका वीडियो वायरल हो गया।
मूमल ने बताया, ‘मैं टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखती हूं। उनको देखकर लंबे-लंबे शॉट लगाने की कोशिश करती हूं। रोजाना तीन-चार घंटे खलेती हूं। हमें रोशन भाई प्रैक्टिस करवाते हैं। ग्रामीण ओलंपिक में ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक खेले हैं।” आपको बता दें की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली मूमल की चचेरी बहन का चयन अंडर-19 चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी में हुआ है। हालांकि, आर्थिक तंगी के कारण मूमल के पिता उसे क्रिकेट अकादमी नहीं भेज पा रहे हैं।